सिरसा: नागरिक अस्पताल में ओएसडी सेंटर की तरफ से नशा करने वालों को नशा छुड़वाने की दवाई दी जाती हैं. लॉकडाउन के दौरान भी प्रॉपर दवाइयां दी जा रही थी, लेकिन पिछले 10 दिनों से दवाई ना मिलने के कारण सलारपुर गांव के युवाओं ने सिरसा नागरिक अस्पताल के आगे धरना दे दिया.
ये भी पढे़ं- पलवल शुगर मील पर किसानों का 34 करोड़ रुपयों से ज्यादा बकाया
इससे पहले भी युवाओं ने दवाई ना मिलने की समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन किया था. सलारपुर गांव के हरपेज ने बताया की ओएसडी सेंटर की तरफ से नशा छुड़वाने की दवाई दी जाती है, लेकिन पिछले 10 दिनों से हमें अस्पताल की तरफ से दवाई नहीं दी जा रही है. इसी कारण हमने आज धरना दिया है.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने किसानों को जीव जंतुओं की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया: अभय चौटाला
उन्होंने जब इस विषय पर डॉक्टर से बात की तो वो कहते हैं की बाजार से अपने आप खरीदकर लाओ. पैसे ना होने की वजह से हम दवाई बाजार से नहीं खरीद सकते. युवक ने कहा कि अब अस्पताल की तरफ से दवाई दी नहीं जा रही है. अगर यही स्थिति रही तो दोबारा से फिर नशे की लत लगेगी.