सिरसा: सर्व कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार को तहसील के सामने प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने अनुभव आधार पर डीसी रेट लागू करने, ठेकारत कर्मियों को वापस नौकरी पर रखने सहित 21 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.
कर्मचारियों ने प्रदर्शन के बाद उपायुक्त को सम्बोधित मांग पत्र तहसीलदार महेंद्र कुमार को सौंपा. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान मदनलाल ने कहा कि हमारी मांग है कि नौकरी से हटाए गए ठेकारत कर्मचारियों को वापस लिया जाए, पीटीआई अध्यापकों को बहाल किया जाए, अनुभव के अधार पर डीसी रेट दिए जाएं, इसके सहित अन्य मांगों को भी पूरा किया जाए. इसी को लेकर प्रदर्शन करने के बाद तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया है.
ये भी पढ़ें- सिरसा में गेहूं घोटाले के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े किसान, किया रोड जाम
उन्होंने कहा कि अप्रैल में भी कर्मचारियों ने इन मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को ज्ञापन सौंपे गए थे, लेकिन आज तक उनकी मांगें पूरी नहीं हुई. सरकार ने वादाखिलाफी की है. इसलिए आज फिर प्रदर्शन किया गया.
साथ ही उन्होंने कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों का भी समर्थन किया. उन्होंने कहा कि किसानों के साथ कर्मचारी संघ मजबूती के खड़ा है. जब तक कृषि कानून रद्द नहीं होते आंदोलन जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें- किसानों ने बंद करवाया शोरूम तो संचालक हुआ भावुक, कहा- 'हम किसानों के साथ, पर परिवार को भी तो पालना है'