ETV Bharat / state

ऑस्ट्रेलिया से आई कोरोना संदिग्ध महिला आइसोलेशन वार्ड से भागी - sirsa hindi news

सिरसा में एक महिला नागरिक अस्पताल में सर्दी जुकाम के चलते अपना इलाज करने आई. डॉक्टर्स ने कोरोना संदिग्ध होने की आशंका के चलते उसका कोरोना टेस्ट करना चाहा लेकिन महिला बिना बताए फरार हो गई. पुलिस की मदद से डॉक्टर्स ने महिला को फिर से पकड़ लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

woman from australia in isolation ward sirsa
woman from australia in isolation ward sirsa
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 7:32 PM IST

Updated : Mar 13, 2020, 8:06 PM IST

सिरसा: नागरिक अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब गुरुवार देर शाम को ऑस्ट्रेलिया से आई एक महिला आइसोलेशन वार्ड से बिना बताए भाग गई. महिला गुरुवार को अस्पताल में सर्दी जुकाम खांसी का इलाज कराने आई थी. कोरोना वायरस का संदिग्ध होने की आशंका के चलते उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था और उसके सैंपल लेने की तैयारी की जा रही थी तभी महिला बिना बताए वहां से चली गई.

बिना बताए अस्पताल से फरार महिला

जिसके बाद अस्पताल का स्टाफ उसकी तलाश में जुट गया, लेकिन काफी देर तक महिला का पता नहीं चलने पर डॉक्टर ने पुलिस की मदद से उस महिला के घर पहुंची और उसे समझाकर नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया. डॉक्टर ने उसके सैंपल लेकर पुणे की टेस्टिंग लैब में भेज दिया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. ये महिला 2 दिन पहले ही आस्ट्रेलिया से वापस लौटी थी.

ऑस्ट्रेलिया से आई कोरोना संदिग्ध महिला आइसोलेशन वार्ड से भागी

मामले की जानकारी देते हुए डिप्टी सीएमओ डॉ वीरेश भूषण ने बताया कि एक महिला सिरसा नागरिक अस्पताल में पहुंची थी. उसने डॉक्टर को बताया कि वो 2 दिन पहले आस्ट्रेलिया से वापस लौटी है. कुछ दिनों से उसे खांसी जुकाम की दिक्कतें है. डॉक्टर ने खांसी, जुकाम और गले की दिक्कत से प्रभावित महिला को कोरोना आशंकित बताते हुए आइसोलेशन बोर्ड में भर्ती किया, लेकिन वो वहां से बिना बताए चली गई.

सिरसा अस्पताल में ऑस्ट्रेलिया से आई महिला

सुरक्षाकर्मियों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद महिला को पुलिस की सहायता से उसके घर से लाया गया और वापस आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया. इस महिला के ब्लड सैंपल लेकर पुणे की टेस्टिंग लाइब्रेरी में भेज दिया है. डॉक्टर ने बताया कि सिरसा में विदेशों से आने वाले लोगों को हर हाल में नागरिक अस्पताल में अपनी जांच करवानी होगी. अगर वो लोग ऐसा नहीं करते तो पुलिस की मदद से उनको सिरसा के नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया जाएगा.

ये भी पढे़ं:- CORONA: 31 मार्च तक हरियाणा के सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी बंद

अब तक सिरसा में 98 लोग विदेशों से आए हैं जिसमें से 48 लोगों का सिरसा के नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 28 दिन का ट्रीटमेंट किया जा चुका है. बाकी लोगों का भी ट्रीटमेंट आइसोलेशन में डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है. आपको बता दें कि सिरसा में अब तक 5 लोग कोरोना वायरस के संदिग्ध पाए गए हैं, जिसमें से 4 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. उनमें से 5वीं ये महिला है जिसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.

सिरसा: नागरिक अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब गुरुवार देर शाम को ऑस्ट्रेलिया से आई एक महिला आइसोलेशन वार्ड से बिना बताए भाग गई. महिला गुरुवार को अस्पताल में सर्दी जुकाम खांसी का इलाज कराने आई थी. कोरोना वायरस का संदिग्ध होने की आशंका के चलते उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था और उसके सैंपल लेने की तैयारी की जा रही थी तभी महिला बिना बताए वहां से चली गई.

बिना बताए अस्पताल से फरार महिला

जिसके बाद अस्पताल का स्टाफ उसकी तलाश में जुट गया, लेकिन काफी देर तक महिला का पता नहीं चलने पर डॉक्टर ने पुलिस की मदद से उस महिला के घर पहुंची और उसे समझाकर नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया. डॉक्टर ने उसके सैंपल लेकर पुणे की टेस्टिंग लैब में भेज दिया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. ये महिला 2 दिन पहले ही आस्ट्रेलिया से वापस लौटी थी.

ऑस्ट्रेलिया से आई कोरोना संदिग्ध महिला आइसोलेशन वार्ड से भागी

मामले की जानकारी देते हुए डिप्टी सीएमओ डॉ वीरेश भूषण ने बताया कि एक महिला सिरसा नागरिक अस्पताल में पहुंची थी. उसने डॉक्टर को बताया कि वो 2 दिन पहले आस्ट्रेलिया से वापस लौटी है. कुछ दिनों से उसे खांसी जुकाम की दिक्कतें है. डॉक्टर ने खांसी, जुकाम और गले की दिक्कत से प्रभावित महिला को कोरोना आशंकित बताते हुए आइसोलेशन बोर्ड में भर्ती किया, लेकिन वो वहां से बिना बताए चली गई.

सिरसा अस्पताल में ऑस्ट्रेलिया से आई महिला

सुरक्षाकर्मियों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद महिला को पुलिस की सहायता से उसके घर से लाया गया और वापस आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया. इस महिला के ब्लड सैंपल लेकर पुणे की टेस्टिंग लाइब्रेरी में भेज दिया है. डॉक्टर ने बताया कि सिरसा में विदेशों से आने वाले लोगों को हर हाल में नागरिक अस्पताल में अपनी जांच करवानी होगी. अगर वो लोग ऐसा नहीं करते तो पुलिस की मदद से उनको सिरसा के नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया जाएगा.

ये भी पढे़ं:- CORONA: 31 मार्च तक हरियाणा के सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी बंद

अब तक सिरसा में 98 लोग विदेशों से आए हैं जिसमें से 48 लोगों का सिरसा के नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 28 दिन का ट्रीटमेंट किया जा चुका है. बाकी लोगों का भी ट्रीटमेंट आइसोलेशन में डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है. आपको बता दें कि सिरसा में अब तक 5 लोग कोरोना वायरस के संदिग्ध पाए गए हैं, जिसमें से 4 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. उनमें से 5वीं ये महिला है जिसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.

Last Updated : Mar 13, 2020, 8:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.