सिरसा: 20 अप्रैल से अनाज मंडी में गेहूं की खरीद शुरू होगी. इसके लिए मार्केट कमेटी में किसानों का पंजीकरण किया गया है. इसी आधार पर सूची बनाई गई है. सूची में शामिल किसानों को समय और दिन की जानकारी दी जाएगी.
किसानों को एसएमएस किया जाएगा और उन्हें उनकी फसल के साथ बुलाया जाएगा. हर एक किसान एक दिन में एक ट्रॉली गेहूं अनाज मंडी में बेच सकेगा. एक ट्रॉली में जितनी भी गेहूं आएगी वो सारी खरीदी जाएगी.
जिला उपायुक्त रमेश चन्द्र बिढ़ान ने कहा कि सिरसा जिले में गेहूं खरीद के लिए कुल 186 खरीद केन्द्र बनाए गए हैं. सभी खरीद केन्द्रों पर सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी तैनात रहेगा. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के नियमों की पालना करते हुए किसान अपनी फसल मंडी में बेच सकेंगे.
उन्होंने कहा कि अनाज मंडी में फसल बेचने के लिए किसानों की नाम सहित सूची जारी की गई है. तय समय और स्थान पर पहुंचकर किसान अपनी फसल बेच सकेंगे. उन्होंने कहा कि सरसों की तरह गेंहू की फसल पर किसी तरह की कोई सीलिंग नहीं होगी.