सिरस: घग्गर नदी उफान पर बह रही है. नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. बढ़ते जलस्तर से किसानों और घग्गर नदी से सटे गांव के लोगों की चिंता बढ़ती जा रही है. फिलहाल अभी सरकारी बांध तक पानी पहुंचा है.
सरकारी बांध न टूट जाए इसके लिए ग्रामीण लोग और प्रशासन बांध को मजबूत करने में जुटे हैं. जहां से बांध कमजोर लगता है, वहां पर मिट्टी के गट्टों से बांध को मजबूत किया जा रहा है. हालांकि कल छोटा बांध टूटने से जो फसल जलमग्न हुई थी, वो वैसे ही है. छोटा बांध टूटने से किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गई है.
घग्गर नदी के बढ़ते जलस्तर से आस-पास के गांवों के लोगों का जमावड़ा घग्गर नदी पर ही लगा हुआ है. घग्गर नदी के पास के गांवों के लोग खुद बांध को मजबूत करने में लगे हैं. गांव सहारणी और नेजाडेला के बीच बांध टूटने से सैकड़ों एकड़ फसल पानी में जलमग्न हो गई है.
ग्रामीण सरकारी बांध पर तैनात है. गांव नेजडेला और मल्लेवाला के ग्रामीण और किसानों का कहना है कि घग्गर का जलस्तर कल से बढ़ रहा है.गांव के लोग चिंतित है कि कहीं बढ़ते जलस्तर से बांध टूट ना जाए. इसी के चलते ग्रामीण बांध को मजबूत करने में लगे हैं.