सिरसा: मंगाला गांव के सरपंच के वायरल हो रहे वीडियो की शिकायत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने डीसी से की है. अशोक तंवर आज डीसी प्रभजोत सिंह से मिलने पहुंचे और उन्हें शिकायत पत्र सौंपा. इसके साथ ही अशोक तंवर ने वायरल वीडियो की कॉपी भी पेन ड्राइव में डीसी को दी है.
डीसी ने दिए जांच के आदेश
अशोक तंवर से मिलने के बाद डीसी प्रभजोत सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांचे के आदेश दे दिए गए हैं. साथ ही सरपंच को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. डीसी ने बताया कि जांच में वीडियो के सही होने बाद चारों बूथों पर दोबारा मतदान भी कराया जा सकता है.
ये भी पढ़े:वायरल वीडियो में वोट गिनवा रहे सरपंच के खिलाफ तंवर ने की शिकायत
जानिये क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि मंगला गांव के सरपंच राजकुमार का एक वीडियो सशोल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें सरपंच पोलिंग होने के बाद गांव के चारों बूथों ( 170 ,171 ,172 ,173 ) में कुल वोट में से कितने वोट बीजेपी प्रत्याशी सुनीता दुग्गल को मिले हैं उनका ब्यौरा देता दिख रहा है.