सिरसा: जिले में आज सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) कर्मचारियों ने सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानून, चारो श्रम बिल और कर्मचारियों की मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. सीटू के हजारों कर्मचारी रोष मार्च निकालते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के निवास स्थान का घेराव करने की ओर निकले थे लेकिन पुलिस प्रशासन उन्हें सिरसा बरनाला रोड पर ही जिला बाल कल्याण भवन के आगे रोक लिया. कर्मचारियों ने सिरसा एसडीएम जयवीर यादव को ज्ञापन सौंप कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
सीटू की राज्य अध्यक्ष सुरेखा ने बताया की आज का हमारा ये रोष प्रदर्शन सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानून व 4 श्रम बिल व पिछले लंबे समय से कर्मचारियों की मांग जो सरकार पूरा नही कर रही है उसके विरोध में किया गया है. सुरेखा ने कहा की हम पिछले 7 सालों से हजारों पत्र भेज चुके है लेकिन हमारी किसी भी तरह की सुनवाई नहीं हो रही है.
ये भी पढ़ें: सिरसा में किसानों ने बिजली घर पर जड़ा ताला
आज हम सभी परेशान होकर उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला के घर का घेराव करने निकले है. उन्होंने बताया कि प्रशासन ने हमे रास्ते में ही रोक लिया है. हमने एसडीएम को ज्ञापन दे दिया है उन्होंने ऊपर बात करके हमे 18 फरवरी तक का समय दिया है. सुरेखा ने कहा की ये बातें व समय तो पिछले काफी समय से दे रहे है लेकिन हमें लिखित में आश्वासन चाहिए. आगे उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगों को नही मानती है तो हमारा विरोध प्रदर्शन ऐसे ही चलता रहेगा.