सिरसा: चप्पल कांड पर सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वालों को सख्त सजा मिलनी चाहिए. साथ ही साथ सांसद सुनीता दुग्गल ने बीजेपी नेता सोनाली फोगाट को भी नसीहत देते हुए कहा कि अगर इस मामले में किसी अधिकारी की गलती थी तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए थी ना कि सोनाली फोगाट को अपना आपा खो कर इस तरह की कार्रवाई करनी चाहिए थी.
उन्होंने कहा कि कानून में रहकर ही सोनाली फोगाट को उस अधिकारी के खिलाफ शिकायत करनी चाहिए थी. सांसद दुग्गल ने कहा कि इस मामले में पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध रही है पुलिस को अपनी भूमिका सही तरीके से निभानी चाहिए थी.
केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाएगी बीजेपी
सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि बीजेपी के दूसरे कार्यकाल के 1 साल की उपलब्धियों को जन-जन तक बीजेपी के कार्यकर्ता पहुंचाएंगे. उन्होंने कहा कि तीन पत्रिकाओं के माध्यम से बीजेपी की उपलब्धियों को आम जन तक पहुंचाया जाएगा. इन पत्रिकाओं का वितरण दो चरणों में होगा.
सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए 10 लाख मास्क भी वितरित किए जाएंगे. साथ ही साथ अनलॉक वन में आम लोगों को कैसे जीना है इसके बारे में भी कार्यकर्ता आम लोगों को जागरूक करेंगे.
मंगलवार को सीएम का सिरसा में दौरा
सांसद दुग्गल सोमवार को अपने निवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मंगलवार को सिरसा में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. सीएम मनोहर लाल मंगलवार को 12:30 बजे पंचायत भवन में किसानों से रूबरू होंगे.
अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा
सांसद दुग्गल ने केजरीवाल द्वारा दिए गए बयान पर भी निंदा की है उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है केजरीवाल को अपना बयान वापस लेना चाहिए उन्होंने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है कोई भी व्यक्ति इलाज से वंचित नहीं रहना चाहिए. आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज जो दिल्ली के ही निवासी हैं उनका इलाज दिल्ली में होगा जो दूसरे राज्यों से बाहरी लोग दिल्ली में इलाज के दौरान ठहरे हुए हैं उनका इलाज दिल्ली में नहीं होगा.
ये भी पढ़ें- अनलॉक-1: फरीदाबाद-दिल्ली बॉर्डर पर पाबंदी खत्म, वाहनों की आवाजाही रही सामान्य