सिरसा: जिले में जलभराव के कारण बड़ा हादसा हो गया. यहां के सूरजगढ़िया चौक में बारिश के बाद पानी भर गया. जिसकी वजह से वहां लगे स्ट्रीट लाइट के पोल में करंट आ गया और उस पोल से एक बाइक टकरा गई जिससे बाइक सवार दो छात्र करंट की चपेट में आ गए. इसके बाद मौके पर ही एक छात्र की मौत हो गई और दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है. दोनों छात्र दसवीं कक्षा के बताए जा रहे हैं और स्कूल से लौट रहे थे.
छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे छात्र
सिरसा में गुरुवार को सुबह से दोपहर तक रुक-रुककर बारिश हुई. इस वजह से सूरतगढ़िया चौक पर करीब 2 से 3 फीट तक पानी भर गया. नतार गांव के रहने वाले रोहित पुत्र प्रेमचंद और पवन पुत्र पूर्णचंद सिरसा सरकारी स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर लौट रहे थे.
एक की मौत, एक की हालत गंभीर
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो उनकी बाइक सूरतगढ़िया चौक में बंद हो गई. इस वजह से वे पैदल धक्का मारकर उसे लेकर जा रहे थे. इसी दौरान बाइक स्ट्रीट लाइट के पोल से टकरा गई. पोल में करंट होने की वजह से दोनों उससे चिपक गए. इससे रोहित की मौके पर मौत हो गई, जबकि पवन गंभीर रुप से घायल है.
आनन-फानन में काटी बिजली की लाइन
आसपास के लोगों ने जब छात्रों को करंट लगते देखा तो जल्दी से बिजली लाइन काटी. इसके बाद उन्हें अस्पताल में लेकर गए. लेकिन तब तक एक छात्र की मौत हो चुकी थी.