सिरसा: किसानों के समर्थन में सामने आए सर्व कर्मचारी संघ ने किसान यूनियन के साथ मिलकर शनिवार को कृषि कानूनों के विरोध में सिरसा के ऐलनावाद में निकाली ट्रैक्टर रैली, विभिन्न गांवों से हजारों किसान ट्रैक्टर और बाइक पर सवार होकर रैली में शामिल हुए. वही ट्रैक्टर रैली के बाद मोदी सरकार का पुतला भी फूंका गया.
इस मौके पर सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव राजेश भाकर ने बताया कि दूसरी बार सत्ता में आने के बाद बीजेपी सरकार ने लगातार जनविरोधी नीतियां लागू कर लोगों को खून के आंसू रूलाने पर मजबूर कर दिया है. कर्मचारी तो कर्मचारी आम वर्ग सरकार की कुनीतियों से प्रभावित हुआ है. सब कुछ ठप होकर रह गया है. सरकार पूंजीपतियों को लाभ देने के लिए नीतियां बना रही है, जिससे आम वर्ग महंगाई की आग में पिस रहा है.
ये भी पढ़ें:सिरसा नगर परिषद के वार्ड नंबर 29 का उपचुनाव 27 दिसंबर को
उन्होंने कहा कि तानाशाह बन चुकी सरकार को सबक सिखाना जरूरी है. आगामी 8 दिसंबर को किसानों द्वारा भारत बंद का आह्वान किया गया है, जिसमें सर्व कर्मचारी संघ से जुड़े कर्मचारी, देशभर के तमाम किसान और आम नागरिक सरकार के खिलाफ हुंकार भरेंगे.