ETV Bharat / spiritual

महाकुंभ में वायरल हो रहे हरियाणा के IITian बाबा, पिता बोले - प्लीज़ घर आ जा बेटा, ईटीवी भारत के जरिए की अपील - IIT BABA ABHAY SINGH FAMILY

महाकुंभ में आईआईटी मुंबई से पास आऊट बाबा अभय सिंह हरियाणा के झज्जर से हैं. ईटीवी भारत ने उनके परिवार से ख़ास बात की है.

BABA ABHAY SINGH FAMILY
आईआईटियन बाबा अभय सिंह (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 15, 2025, 7:17 PM IST

Updated : Jan 15, 2025, 7:28 PM IST

झज्जर: कहते हैं जीवन को पूरी तरह से समझ लेने के बाद लोग आध्यात्म की ओर चले आते हैं. इस कहावत को चरितार्थ किया है हरियाणा के झज्जर के रहने वाले अभय सिंह ने, जिनकी तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया की सुर्खियां बनी हुई है. कारण ये है कि इन्होंने आईआईटी मुंबई से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में बीटेक किया है, इसके बाद अभय भारत और कनाडा में भी नौकरी भी कर चुके हैं. लेकिन आध्यात्म के प्रति उनके झुकाव ने उनको बाबा बना दिया. प्रयागराज महाकुंभ में अभय सिंह काफी चर्चित हो रहे हैं. ईटीवी भारत ने उनके घर जाकर उनके परिवार से उनके विषय में जानकारी हासिल की है.

बाबा अभय सिंह के परिवार से खास बातचीत (Etv Bharat)

पिता ने बताई पूरी कहानी : उनके पिता झज्जर न्यायालय में बतौर अधिवक्ता प्रैक्टिस करते हैं. पिता करण ग्रेवाल का कहना है कि अभय सिंह बचपन से ही पढ़ाई में बहुत अच्छे थे. स्थानीय स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने के बाद अभय सिंह ने दिल्ली से आईआईटी के एग्जाम की कोचिंग ली थी. इसके बाद उसने मुंबई आईआईटी से बीटेक की डिग्री हासिल की.

उन्होंने बताया कि इसके बाद उसने मास्टर्स ऑफ डिजाइनिंग का कोर्स भी किया. इतना ही नहीं, अभय सिंह ने देश की राजधानी दिल्ली और कनाडा में भी प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी भी की. लेकिन इसके बाद वो कनाडा छोड़कर स्वदेश लौट आए. इस दौरान कई दिनों तक वो सर्दियों में मनाली, शिमला, हरिद्वार समेत कई अन्य जगहों पर घूमते भी रहे.

6 माह से नहीं हुई बात : पिता करण ग्रेवाल का कहना है कि उनकी अभय सिंह से करीब 6 महीने पहले बात हुई थी. उसके बाद से ही पता ही नहीं वो कहां है. उन्होंने परिवार से दूरी बना रखी है. करण ग्रेवाल का कहना है कि वो और उनका परिवार चाहता है कि अभय सिंह वापस घर लौट आए. साथ ही वो ये भी मानते हैं कि बाबा बनने के बाद उनके बेटे का वापस परिवार में लौटना अब शायद संभव नहीं है.

BABA ABHAY SINGH
IIT मुंबई से पास आऊट है अभय सिंह (x)

मां और बहन बहुत याद करती हैं : पिता आगे कहते हैं कि उसकी मां बार-बार उसको कहती है कि बेटा वापस आ जा, गृहस्थ जीवन अपना लें, लेकिन वो बोलता था कि मां संन्यासी बनने के बाद अब ये संभव नहीं है. मुझे संदेह था कि वो हरिद्वार में हो सकता है, अब जब वो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो यकीन हो गया कि वो सही सलामत है. उसकी बहन भी उसको याद करती रहती है, बोलती है कि पापा उससे संपर्क करने की कोशिश करो, लेकिन उससे संपर्क नहीं हो पाया.

BABA ABHAY SINGH
कनाडा और इंडिया में जॉब करने के बाद मोह माया से बनाई दूरी (x)
BABA ABHAY SINGH
अपने परिवार से डिस्कनेक्टेड है अभय सिंह (Instagram)

इसे भी पढ़ें : प्रयागराज महाकुंभ में सुर्खियां बनीं स्वामी कैलाशानंद गिरि की ये दो शिष्याएं, जानिए क्यों

इसे भी पढ़ें : महाकुंभ में टूटा दुनिया का रिकॉर्ड; एक दिन में सबसे ज्यादा पहुंचे यात्री, क्राउड मैनेजमेंट भी रहा नंबर वन

इसे भी पढ़ें : महाकुंभ के दौरान स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल को हुई एलर्जी, अमृत स्नान का सपना रह गया अधूरा

इसे भी पढ़ें : प्रयागराज महाकुंभ; बेटे की मौत ने दिखाई सनातन की राह, अमेरिकी सैनिक माइकल भारत आकर बन गए बाबा मोक्षपुरी

झज्जर: कहते हैं जीवन को पूरी तरह से समझ लेने के बाद लोग आध्यात्म की ओर चले आते हैं. इस कहावत को चरितार्थ किया है हरियाणा के झज्जर के रहने वाले अभय सिंह ने, जिनकी तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया की सुर्खियां बनी हुई है. कारण ये है कि इन्होंने आईआईटी मुंबई से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में बीटेक किया है, इसके बाद अभय भारत और कनाडा में भी नौकरी भी कर चुके हैं. लेकिन आध्यात्म के प्रति उनके झुकाव ने उनको बाबा बना दिया. प्रयागराज महाकुंभ में अभय सिंह काफी चर्चित हो रहे हैं. ईटीवी भारत ने उनके घर जाकर उनके परिवार से उनके विषय में जानकारी हासिल की है.

बाबा अभय सिंह के परिवार से खास बातचीत (Etv Bharat)

पिता ने बताई पूरी कहानी : उनके पिता झज्जर न्यायालय में बतौर अधिवक्ता प्रैक्टिस करते हैं. पिता करण ग्रेवाल का कहना है कि अभय सिंह बचपन से ही पढ़ाई में बहुत अच्छे थे. स्थानीय स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने के बाद अभय सिंह ने दिल्ली से आईआईटी के एग्जाम की कोचिंग ली थी. इसके बाद उसने मुंबई आईआईटी से बीटेक की डिग्री हासिल की.

उन्होंने बताया कि इसके बाद उसने मास्टर्स ऑफ डिजाइनिंग का कोर्स भी किया. इतना ही नहीं, अभय सिंह ने देश की राजधानी दिल्ली और कनाडा में भी प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी भी की. लेकिन इसके बाद वो कनाडा छोड़कर स्वदेश लौट आए. इस दौरान कई दिनों तक वो सर्दियों में मनाली, शिमला, हरिद्वार समेत कई अन्य जगहों पर घूमते भी रहे.

6 माह से नहीं हुई बात : पिता करण ग्रेवाल का कहना है कि उनकी अभय सिंह से करीब 6 महीने पहले बात हुई थी. उसके बाद से ही पता ही नहीं वो कहां है. उन्होंने परिवार से दूरी बना रखी है. करण ग्रेवाल का कहना है कि वो और उनका परिवार चाहता है कि अभय सिंह वापस घर लौट आए. साथ ही वो ये भी मानते हैं कि बाबा बनने के बाद उनके बेटे का वापस परिवार में लौटना अब शायद संभव नहीं है.

BABA ABHAY SINGH
IIT मुंबई से पास आऊट है अभय सिंह (x)

मां और बहन बहुत याद करती हैं : पिता आगे कहते हैं कि उसकी मां बार-बार उसको कहती है कि बेटा वापस आ जा, गृहस्थ जीवन अपना लें, लेकिन वो बोलता था कि मां संन्यासी बनने के बाद अब ये संभव नहीं है. मुझे संदेह था कि वो हरिद्वार में हो सकता है, अब जब वो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो यकीन हो गया कि वो सही सलामत है. उसकी बहन भी उसको याद करती रहती है, बोलती है कि पापा उससे संपर्क करने की कोशिश करो, लेकिन उससे संपर्क नहीं हो पाया.

BABA ABHAY SINGH
कनाडा और इंडिया में जॉब करने के बाद मोह माया से बनाई दूरी (x)
BABA ABHAY SINGH
अपने परिवार से डिस्कनेक्टेड है अभय सिंह (Instagram)

इसे भी पढ़ें : प्रयागराज महाकुंभ में सुर्खियां बनीं स्वामी कैलाशानंद गिरि की ये दो शिष्याएं, जानिए क्यों

इसे भी पढ़ें : महाकुंभ में टूटा दुनिया का रिकॉर्ड; एक दिन में सबसे ज्यादा पहुंचे यात्री, क्राउड मैनेजमेंट भी रहा नंबर वन

इसे भी पढ़ें : महाकुंभ के दौरान स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल को हुई एलर्जी, अमृत स्नान का सपना रह गया अधूरा

इसे भी पढ़ें : प्रयागराज महाकुंभ; बेटे की मौत ने दिखाई सनातन की राह, अमेरिकी सैनिक माइकल भारत आकर बन गए बाबा मोक्षपुरी

Last Updated : Jan 15, 2025, 7:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.