ETV Bharat / state

जहरीला पानी पीने से 2 का मौत, 4 लोग पड़े बीमार - जहरीला पानी

जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई जबकी एक महिला सहित चार लोग बीमार पड़ गए. चारों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

जहरीला पानी पीने से 2 का मौत
author img

By

Published : Apr 16, 2019, 4:48 PM IST

सिरसा: कुसुम्भी गांव में जहरीला पानी पीने से दो लोगों की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई. जबकी एक महिला सहित चार लोग गंभीर रुप से बीमार हो गए.जानकारी के मुताबिक मृतकों ने मटके का पानी पीया था जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ी और फिर मौत हो गई.

मटके का पीया था पानी
मृतकों ने एक मटके से पानी पीया जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ने लगी. दोनों को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

जहरीला पानी पीने से 2 का मौत

4 लोगों की तबियत बिगड़ी
जानकारी के मुताबिक कई दूसरे लोगों ने भी उसी मटके का पानी पीया. जिसके बाद उनकी भी तबियत बिगड़ी, गंभीर हालत में महिला सहित 4 लोगों को नीजि अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. वही पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है कि आखिर मटके में जहरीला पानी कहां से आया.

सिरसा: कुसुम्भी गांव में जहरीला पानी पीने से दो लोगों की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई. जबकी एक महिला सहित चार लोग गंभीर रुप से बीमार हो गए.जानकारी के मुताबिक मृतकों ने मटके का पानी पीया था जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ी और फिर मौत हो गई.

मटके का पीया था पानी
मृतकों ने एक मटके से पानी पीया जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ने लगी. दोनों को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

जहरीला पानी पीने से 2 का मौत

4 लोगों की तबियत बिगड़ी
जानकारी के मुताबिक कई दूसरे लोगों ने भी उसी मटके का पानी पीया. जिसके बाद उनकी भी तबियत बिगड़ी, गंभीर हालत में महिला सहित 4 लोगों को नीजि अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. वही पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है कि आखिर मटके में जहरीला पानी कहां से आया.





एंकर  - सिरसा के गांव कुसुम्भी में जहरीला पानी पीने से दो व्यक्तियों की संदिग्ध परस्थितियों में मौत हो गई। जबकि एक महिला सहित चार घायल हो गए। घायलों में दो बच्चे भी शामिल है। घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार किसान बहादर राम की ढाणी में पानी पिने के लिए मटका रखा हुआ था। खेत में काम से वापस बहादर राम अपनी ढाणी पर पंहुचा और मटके में रखा पानी पी लिया उसके साथ उसका पडोसी किसान राम कुमार भी था। उसने भी पानी पिया। जिसके बाद दोनों की तबियत बिगड़ गई। परिजनों ने तुरंत दोनों को हस्पताल पहुंचाया। जहा उन्हें मृत घोषित किया गया। 

वीओ - मिली जानकारी के अनुसार उस मटके का पानी किसान बहादर राम के परिवार के अन्य सदस्यों ने भी पिया था जिससे उनकी तबियत भी बिगड़ने से उन्हें सिरसा के निजी हस्पताल में दाखिल करवाया गया है जहा उनका इलाज चल रहा है। फ़िलहाल पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है और मटके के पानी को जाँच के लिए लैब भेजने की तैयारी में जुटी है। 

बाइट - रविंदर कुमार ( परिजन )

बाइट -कुलदीप कुमार ( डिंग थाना प्रभारी )


Download link 


3 files 

16 APRIL JAHARILA PANI- 01 SHOT.mp4 

16 APRIL JAHARILA PANI- 02 RAVINDER KUMAR ( PRIJAN ).mp4 

16 APRIL JAHARILA PANI- 03 BYTE KULDEEP KIMAR ( SHO , DING THANA ).mp4 



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.