सिरसा: कुसुम्भी गांव में जहरीला पानी पीने से दो लोगों की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई. जबकी एक महिला सहित चार लोग गंभीर रुप से बीमार हो गए.जानकारी के मुताबिक मृतकों ने मटके का पानी पीया था जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ी और फिर मौत हो गई.
मटके का पीया था पानी
मृतकों ने एक मटके से पानी पीया जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ने लगी. दोनों को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
4 लोगों की तबियत बिगड़ी
जानकारी के मुताबिक कई दूसरे लोगों ने भी उसी मटके का पानी पीया. जिसके बाद उनकी भी तबियत बिगड़ी, गंभीर हालत में महिला सहित 4 लोगों को नीजि अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. वही पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है कि आखिर मटके में जहरीला पानी कहां से आया.