सिरसा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर राष्ट्र को संबोधित किए. इस दौरान उन्होंने देशवासियों से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाने का आह्वान किया है. पीएम मोदी ने देशवासियों से इस महामारी से लड़ने की अपील की है. साथ ही उन्होंने बुजुर्ग लोगों से घर से बाहर नहीं निकले की अपील की है. प्रधानमंत्री के इस आह्वान के बाद अब हरियाणा रोडवेज के मुख्यालय की तरफ से एक आदेश जारी किया गया है. 22 मार्च को रोडवेज के सभी चालक और परिचालक समेत अन्य कर्मचारी अपने घरों में रहेंगे और रोडवेज की कोई बसें रूटों पर नहीं चलेगी.
22 मार्च को रोडवेज कर्मचारियों की छुट्टी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि सभी भारतवासी 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक अपने घरों में रहकर जनता कर्फ्यू को सफल बनाकर राष्ट्रहित में अपना योगदान दें. पीएम के आह्वान के बाद हरियाणा रोडवेज प्रशासन ने प्रधानमंत्री की इस जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए एक आदेश जारी किया है. हरियाणा में 22 मार्च को रोडवेज के कर्मचारियों की छुट्टी घोषित कर दी गई है.
वहीं मीडिया से बात करते हो सिरसा के जीएम खूबी राम कौशल ने बताया कि मुख्यालय की तरफ से उन्हें एक लेटर प्राप्त हुआ है. जिसमें 22 मार्च को रोडवेज के चालक और परिचालक के साथ अन्य कर्मचारियों को घर में रहने के आदेश जारी किए गए हैं. इस आदेश को सभी कर्मचारियों तक लिखित रूप में जल्द ही पहुंचा दिया जाएगा. इस मुहिम से करोना वायरस से लड़ने में मदद मिलेगी और आमजन को भी इससे सुरक्षा मिलेगी.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर योजनाकार विभाग ने 5 अवैध कॉलोनियों पर चलाया पीला पंजा
साथ ही उन्होंने कहा कि करोना वायरस के चलते पिछले दो-तीन दिनों में रोडवेज की सवारियों में काफी कमी आई है. इससे पहले रोडवेज में रोजाना करीब 5000 लोग सफर करते थे लेकिन वायरस के आने से सवारियों में काफी कमी आई है. सिरसा जिला से करीब 195 रोडवेज की बसें विभिन्न रूटों के लिए चलाती हैं, जिसमें से करीब 80 बसें दिल्ली-चंडीगढ़ जैसे लॉन्ग रूट और 100 से अधिक बसें जिले के लोकल रूटों पर चलती है.