ETV Bharat / state

सिरसा रोडवेज प्रशासन ने सवारियों की कमी की वजह से घटाए बसों के फेरे - सिरसा रोडवेज यात्रियों की कमी

सिरसा रोडवेज प्रशासन ने बसों के फेरे में कमी की है. वहीं लंबी दूरी पर जाने वाली बसों की दूरी घटा दी है. सिरसा रोडवेज प्रशासन ने कहा कि जिन रूटों में बस यात्रियों की संख्या में कमी आएगी. उन रूटों पर आने वाले दिनों में बसों को बंद कर दिया जाएगा.

sirsa roadways administration reduced buses due to lack of riders
सिरसा रोडवेज प्रशासन ने सवारियों की कमी की वजह से घटाए बसों के फेरे
author img

By

Published : Mar 21, 2020, 8:55 PM IST

सिरसा: कोरोना वायरस ने लोगों का जनजीवन एक तरफ अस्त व्यस्त कर दिया है. वहीं इसके चलते लोग यात्रा करने से भी कतराने लगे हैं. यहीं वजह है कि सिरसा रोडवेज प्रशासन ने बसों के फेरे में कमी की है और लंबी दूरी पर जाने वाली बसों की दूरी घटा दी है.

रोडवेज प्रशासन का कहना है कि आने वाले दिनों में अगर उन रूटों पर सवारियों में और कमी आई तो उन रूटों की बसों को बंद भी किया जाएगा.

सिरसा रोडवेज प्रशासन ने सवारियों की कमी की वजह से घटाए बसों के फेरे

सिरसा डिपो के जीएम खूबी राम कौशल ने बताया कि मुख्यालय से उन्हें आदेश प्राप्त हुए हैं कि जिन रूटों की बसों पर सवारियों में कमी आई है. उन रूटों की बसों के फेरे में कमी की जाए. जिसके बाद उन्होंने लांग रूट की बसों खासकर दिल्ली जाने वाली बसों के फेरे में कमी की है. उन्होंने बताया कि इस पर रोज मॉनिटरिंग की जा रही है. अगर सवारियों में और कमी आई तो इन रूटों की कुछ बसों को बंद भी किया जा सकता है.

खूबी राम कौशल ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते पिछले दो-तीन दिनों में रोडवेज में सवारियों की संख्या में काफी कमी आई है. इससे पहले रोडवेज में रोजाना करीब 5000 लोग सफर करते थे. लेकिन कोरोना वायरस के आने से सवारियों में काफी कमी आई है.

सिरसा जिले से करीब 195 रोडवेज की बसें विभिन्न रूटों के लिए चलाई जाती हैं. जिनमें से करीब 80 बसें दिल्ली, चंडीगढ़ जैसे लंबे रूट पर चलती हैं. जबकी 100 से अधिक बसें जिले के लोकल रूटों पर चलती है.

ये भी पढ़ें- रादौर में एक व्यक्ति को कोरोना वायरस होने की खबर निकली अफवाह

सिरसा: कोरोना वायरस ने लोगों का जनजीवन एक तरफ अस्त व्यस्त कर दिया है. वहीं इसके चलते लोग यात्रा करने से भी कतराने लगे हैं. यहीं वजह है कि सिरसा रोडवेज प्रशासन ने बसों के फेरे में कमी की है और लंबी दूरी पर जाने वाली बसों की दूरी घटा दी है.

रोडवेज प्रशासन का कहना है कि आने वाले दिनों में अगर उन रूटों पर सवारियों में और कमी आई तो उन रूटों की बसों को बंद भी किया जाएगा.

सिरसा रोडवेज प्रशासन ने सवारियों की कमी की वजह से घटाए बसों के फेरे

सिरसा डिपो के जीएम खूबी राम कौशल ने बताया कि मुख्यालय से उन्हें आदेश प्राप्त हुए हैं कि जिन रूटों की बसों पर सवारियों में कमी आई है. उन रूटों की बसों के फेरे में कमी की जाए. जिसके बाद उन्होंने लांग रूट की बसों खासकर दिल्ली जाने वाली बसों के फेरे में कमी की है. उन्होंने बताया कि इस पर रोज मॉनिटरिंग की जा रही है. अगर सवारियों में और कमी आई तो इन रूटों की कुछ बसों को बंद भी किया जा सकता है.

खूबी राम कौशल ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते पिछले दो-तीन दिनों में रोडवेज में सवारियों की संख्या में काफी कमी आई है. इससे पहले रोडवेज में रोजाना करीब 5000 लोग सफर करते थे. लेकिन कोरोना वायरस के आने से सवारियों में काफी कमी आई है.

सिरसा जिले से करीब 195 रोडवेज की बसें विभिन्न रूटों के लिए चलाई जाती हैं. जिनमें से करीब 80 बसें दिल्ली, चंडीगढ़ जैसे लंबे रूट पर चलती हैं. जबकी 100 से अधिक बसें जिले के लोकल रूटों पर चलती है.

ये भी पढ़ें- रादौर में एक व्यक्ति को कोरोना वायरस होने की खबर निकली अफवाह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.