सिरसा: जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिसको लेकर जहां स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. वहीं यातायात पुलिस ने भी कोरोना पर लगाम लगाने के लिए अपनी कमर कस ली है. बाजारों में बढ़ती भीड़ की वजह से जिले में कोरोना के संक्रमण लगातार बढ़ रहे हैं. जिसको देखते हुए बाजारों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की तैनाती की गई है. पुलिस लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक कर रही है. वहीं जो लोग नहीं मान रहे हैं. उनका चालान भी किया जा रहा है.
ट्रैफिक एसएचओ बहादुर सिंह ने बताया सरकार और प्रशासन दोनों की तरफ से आदेश जारी हुए हैं कि ज्यादा से ज्यादा अवेयरनेस रखो ओर लोगों को मास्क के लिए प्रेरित करो. अगर फिर भी लोग मास्क के लिए नहीं मानते हैं तो जो मास्क चालान की राशि 500 रुपये निर्धारित की गई है. बहादुर सिंह ने बताया कि हमने अभियान चला रखा है पुलिस बल को बाजारों में तैनात कर रखा है.
ट्रैफिक एसएचओ बहादुर सिंह ने बताया कि लोगों में धीरे धीरे ये भय बन रहा है कि अगर हमने मास्क ना लगाया, तो हमारा चालान कटेगा और ये अभियान निरंतर ऐसे ही चलता रहेगा.
बता दें कि, दीपावली के बाद सिरसा में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल आया है. अब तक 6939 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं. जिसमें से 6334 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं 99 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: मास्क न पहने वालों पर गोहाना पुलिस हुई सख्त, जमकर काटे चालान