ETV Bharat / state

जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला की अपनी गठबंधन सरकार को नसीहत, कहा- सरपंचों से बात कर समाधान निकाले सरकार - जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला

जेजेपी के नेता दिग्विजय चौटाला (Digvijay Chautala on E-tendering) ने अपनी ही गठबंधन सरकार को ई टेंडरिंग मुद्दे पर सरपंचों से बात करने को कहा है. उन्होंने सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि सरपंचों के साथ मिलकर इस समस्या का समाधान निकाला जाना चाहिए.

JJP leader Digvijay Chautala on E-tendering system in Haryana
जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला की अपनी गठबंधन सरकार को नसीहत
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 8:10 PM IST

जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने अपनी ही गठबंधन सरकार को दी नसीहत.

सिरसा: हरियाणा में ई टेंडरिंग को लेकर सरपंचों के बढ़ते विरोध पर जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने अपनी ही गठबंधन सरकार को नसीहत दी है. उन्होंने ई टेंडरिंग का विरोध कर रहे सरपंचो के हक में बयान दिया है. सिरसा में अपने आवास पर मीडिया से बातचीत के दौरान जेजेपी के प्रदेश प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि प्रजातंत्र में चुने हुए जनप्रतिनिधियों के पास ज्यादा पावर होनी चाहिए. क्योंकि अधिकारी अगर रिटायर्ड होता है, तो लोग उसके पास नहीं जाते. लेकिन जनप्रतिनिधियों को हमेशा जनता के पास जाना होता है.

प्रदेश प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने हरियाणा में ई टेंडरिंग का विरोध पर कहा कि सरकार को सरपंचों के साथ बातचीत कर इस समस्या का हल निकालना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरपंच हमारे अपने हैं, उनके साथ बैठकर इस मुद्दे को जल्द सुलझा लेना चाहिए. हरियाणा में महम विधायक बलराज कुंडू द्वारा यात्रा किए जाने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने कहा कि प्रजातंत्र में सभी को यात्रा करने का अधिकार है.

पढ़ें: E-tendering system in Haryana: जेजेपी नेता अजय सिंह चौधरी ने सरकार का किया समर्थन

सरपंचों की नाराजगी से होगा नुकसान: दिग्विजय चौटाला ने कहा कि सरपंचों की नाराजगी का खामियाजा सबको उठाना पड़ेगा. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि सरकार सरपंचों को नाराज नहीं करे और जल्द से जल्द सरपंचों से बातचीत कर समस्या का समाधान निकाले. ई टेंडरिंग में जो बदलाव करने हैं, वो जल्द से जल्द किए जाने चाहिए. अगर इसमें कोई बदलाव करने हैं, तो उन्हें सरपंचों की सहमति से किया जाना चाहिए. दिग्विजय चौटाला ने सरपंचों की लिमिट 2 लाख से बढ़ाने की भी वकालत की.

पढ़ें: E-tendering system in Haryana: यमुनानगर में सरपंचों का विरोध प्रदर्शन, CM के नाम विधायक को सौंपा मांग पत्र

हरियाणा में जेजेपी बीजेपी गठबंधन है अटूट: हरियाणा में गठबंधन के अस्तित्व पर पूछे गए सवाल पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि उनका गठबंधन मजबूत और अटूट है. जेजेपी-बीजेपी का गठबंधन 2024 के चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने लोकसभा में हरियाणा में 10 की 10 सीटें जीतने का दावा किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा में गठबंधन की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी. वहीं, फरीदाबाद, मानेसर और गुरुग्राम निकाय चुनावों पर उन्होंने कहा कि तीन में से एक सीट के मेयर पर उनका हक है. लेकिन, वो कौन सी सीट होगी, यह निर्णय आपसी सहमति से किया जाएगा.

जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने अपनी ही गठबंधन सरकार को दी नसीहत.

सिरसा: हरियाणा में ई टेंडरिंग को लेकर सरपंचों के बढ़ते विरोध पर जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने अपनी ही गठबंधन सरकार को नसीहत दी है. उन्होंने ई टेंडरिंग का विरोध कर रहे सरपंचो के हक में बयान दिया है. सिरसा में अपने आवास पर मीडिया से बातचीत के दौरान जेजेपी के प्रदेश प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि प्रजातंत्र में चुने हुए जनप्रतिनिधियों के पास ज्यादा पावर होनी चाहिए. क्योंकि अधिकारी अगर रिटायर्ड होता है, तो लोग उसके पास नहीं जाते. लेकिन जनप्रतिनिधियों को हमेशा जनता के पास जाना होता है.

प्रदेश प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने हरियाणा में ई टेंडरिंग का विरोध पर कहा कि सरकार को सरपंचों के साथ बातचीत कर इस समस्या का हल निकालना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरपंच हमारे अपने हैं, उनके साथ बैठकर इस मुद्दे को जल्द सुलझा लेना चाहिए. हरियाणा में महम विधायक बलराज कुंडू द्वारा यात्रा किए जाने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने कहा कि प्रजातंत्र में सभी को यात्रा करने का अधिकार है.

पढ़ें: E-tendering system in Haryana: जेजेपी नेता अजय सिंह चौधरी ने सरकार का किया समर्थन

सरपंचों की नाराजगी से होगा नुकसान: दिग्विजय चौटाला ने कहा कि सरपंचों की नाराजगी का खामियाजा सबको उठाना पड़ेगा. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि सरकार सरपंचों को नाराज नहीं करे और जल्द से जल्द सरपंचों से बातचीत कर समस्या का समाधान निकाले. ई टेंडरिंग में जो बदलाव करने हैं, वो जल्द से जल्द किए जाने चाहिए. अगर इसमें कोई बदलाव करने हैं, तो उन्हें सरपंचों की सहमति से किया जाना चाहिए. दिग्विजय चौटाला ने सरपंचों की लिमिट 2 लाख से बढ़ाने की भी वकालत की.

पढ़ें: E-tendering system in Haryana: यमुनानगर में सरपंचों का विरोध प्रदर्शन, CM के नाम विधायक को सौंपा मांग पत्र

हरियाणा में जेजेपी बीजेपी गठबंधन है अटूट: हरियाणा में गठबंधन के अस्तित्व पर पूछे गए सवाल पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि उनका गठबंधन मजबूत और अटूट है. जेजेपी-बीजेपी का गठबंधन 2024 के चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने लोकसभा में हरियाणा में 10 की 10 सीटें जीतने का दावा किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा में गठबंधन की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी. वहीं, फरीदाबाद, मानेसर और गुरुग्राम निकाय चुनावों पर उन्होंने कहा कि तीन में से एक सीट के मेयर पर उनका हक है. लेकिन, वो कौन सी सीट होगी, यह निर्णय आपसी सहमति से किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.