ETV Bharat / state

रोहतक में हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा, राजनीति तेज - OUR CONSTITUTION OUR SELF RESPECT

हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम में भूपेंद्र हुड्डा के शिरकत न करने पर राजनीति गरमा गई है.

our constitution our self respect
our constitution our self respect (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 26, 2025, 2:57 PM IST

रोहतक: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के शनिवार को जिला प्रशासन की ओर से आयोजित हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम में शिरकत न करने पर राजनीति गरमा गई है. हालांकि प्रशासन की ओर से हुड्डा को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण भी भेजा गया था. भारतीय संविधान लागू होने के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. बता दें कि भूपेंद्र हुड्डा के पिता रणबीर सिंह हुड्डा, संविधान निर्मात्री सभा के सदस्य रहे हैं. इस नाते भूपेंद्र हुड्डा को भी व्यक्तिगत तौर पर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया गया था.

कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए हुड्डा: हुड्डा के कार्यक्रम में शामिल न होने पर प्रदेश के विकास व पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने भी चुटकी ली है. पंवार जिला विकास भवन स्थित डीआरडीए सभागार में हुए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने संविधान निर्मात्री सभा के हरियाणा के 7 सदस्यों का जिक्र किया. जिसमें भूपेंद्र हुड्डा के पिता स्वतंत्रता सेनानी रणबीर सिंह हुड्डा का भी नाम लिया.

पंवार ने केजरीवाल पर साधा निशाना: विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि वे 4 जनवरी से दिल्ली में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 50 से अधिक सीट जीतकर सरकार बनाएगी. उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल, दिल्ली की जनता से झूठे वादे कर रहे है. इसी प्रकार के वादे पंजाब में किए जो आज तक पूरे नहीं हुए. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली पर दर्ज रेप के मामले में मंत्री पंवार ने कहा कि आरोप किसी पर भी लग सकता है. लेकिन कानून अपना काम करेगा.

रोहतक: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के शनिवार को जिला प्रशासन की ओर से आयोजित हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम में शिरकत न करने पर राजनीति गरमा गई है. हालांकि प्रशासन की ओर से हुड्डा को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण भी भेजा गया था. भारतीय संविधान लागू होने के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. बता दें कि भूपेंद्र हुड्डा के पिता रणबीर सिंह हुड्डा, संविधान निर्मात्री सभा के सदस्य रहे हैं. इस नाते भूपेंद्र हुड्डा को भी व्यक्तिगत तौर पर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया गया था.

कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए हुड्डा: हुड्डा के कार्यक्रम में शामिल न होने पर प्रदेश के विकास व पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने भी चुटकी ली है. पंवार जिला विकास भवन स्थित डीआरडीए सभागार में हुए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने संविधान निर्मात्री सभा के हरियाणा के 7 सदस्यों का जिक्र किया. जिसमें भूपेंद्र हुड्डा के पिता स्वतंत्रता सेनानी रणबीर सिंह हुड्डा का भी नाम लिया.

पंवार ने केजरीवाल पर साधा निशाना: विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि वे 4 जनवरी से दिल्ली में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 50 से अधिक सीट जीतकर सरकार बनाएगी. उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल, दिल्ली की जनता से झूठे वादे कर रहे है. इसी प्रकार के वादे पंजाब में किए जो आज तक पूरे नहीं हुए. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली पर दर्ज रेप के मामले में मंत्री पंवार ने कहा कि आरोप किसी पर भी लग सकता है. लेकिन कानून अपना काम करेगा.

ये भी पढ़ें: करनाल के जवान कृष्ण लाल का हार्ट अटैक से निधन, राजकीय सम्मान के साथ हुई अंतिम विदाई

ये भी पढ़ें: यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले हो जाएं सावधान, CCTV की निगरानी में ऑटोमेटिक तरीके से किए जाएंगे चालान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.