सिरसा: जिले में एक आढ़ती के बेटे पर फसल के पैसे नहीं देने का आरोप लगा है. बता दें कि रानियां अनाज मंडी में फसल बेचने के बाद आढ़ती की मौत हो गई. लेकिन आढ़ती के बेटे ने फसल के पैसे देने से इनकार कर दिया है. किसान ने अपने पैसे की मांग के लिए उपायुक्त प्रदीप कुमार से मुलाकात की है.
बता दें कि रानियां के दर्जनभर किसान बरनाला रोड स्थित लघु सचिवालय पहुंचे. किसानों ने उपायुक्त प्रदीप कुमार से मुलाकात की. किसानों का कहना है कि उन्होंने अपनी फसल रानियां मंडी में आढ़ती को बेची थी. इसके बाद आढ़ती की मौत हो गई.लेकिन अब आढ़ती का बेटा पैसे नहीं दे रहा है.
ये भी पढ़ें: सिरसा: बारदाना नहीं होने के कारण 4 दिनों से नहीं बिकी किसानों की फसल
किसानों ने बताया कि उपायुक्त प्रदीप कुमार और पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र सिंह को शिकायत दी गई है. शिकायत में बेची गई फसल के पैसे दिलवाने की मांग की गई है.किसान ने बताया कि अगर उनकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई तो हम धरना-प्रदर्शन करेंगे. जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.
ये भी पढ़ें: फसल खरीद को लेकर सरकार ने फिर बदला ये नियम, जानिए अब कैसे होगी खरीद