सिरसा: कोरोना से रिकवर हुए मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक नई पहल शुरू की है. देखा जा रहा है कि जब कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव होने के बाद रिकवरी कर रहा है तो उसके बाद उस व्यक्ति को बहुत सी दिक्कतें आ रही हैं.
इसके अलावा ज्यादातर मरीज डिप्रेशन में चले जाते हैं. इन सभी समस्याओं को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिरसा के नागरिक अहस्पताल में उमंग के नाम से एक मुहिम शुरू की गई है. जिसमें उन सभी व्यक्तियों पर नजर रखी जाएगी जो कोरोना से रिकवरी करने के बाद भी दिक्कतों से जूझ रहे हैं.
विभाग द्वारा इसके लिए एक कमेटी गठित है जो उन सभी मरीजों का ध्यान रखेगी और समय-समय पर उनसे बातचीत करेगी. विभाग इंचार्ज डॉ. श्वेता डूडी ने बताया कि कोविड से रिकवरी करने के बाद मरीज को जो दिक्कतें आती हैं उन सभी दिक्कतों के निवारण के लिए ये मुहिम चलाई गई है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के इस रेलवे स्टेशन ने बनाया एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना वैक्सीन लगवाने के रिकॉर्ड
उन्होंने बताया कि कोविड से रिकवरी के बाद अक्सर लोग उस डिप्रेशन से बाहर नहीं निकल पाते हैं. उसके लिए हम मरीजों की काउंसलिंग करवाते हैं. उन्होंने बताया कि इसके अलावा मरीजों को चेस्ट सम्बंधित दिक्कतें भी आती हैं. उस स्थिति में हम मरीज को फिजियोथेरेपी करने के लिए कहते हैं.
उन्होंने बताया कि इसके अलावा हम मरीजों को एक्सरसाइज करने के लिए कहते हैं और मरीज की डाइट का विशेष ध्यान रखते हैं. अभी तक हमारे पास 20 के आसपास मरीज आ चुके हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना से रिकवरी होने के बाद अगर मरीज को किसी भी तरह की कोई दिक्कत, शारीरिक या मानसिक तौर पर आती है वो हमें सम्पर्क करें. हम उनकी प्रत्येक समस्या का समाधान करेंगे.
ये भी पढ़ें- आयुर्वेद और एलोपैथी के विवाद में अनिल विज की एंट्री, बाबा रामदेव और IMA को दी सलाह