सिरसा: कोरोना वायरस को लेकर सिरसा के स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है. स्वास्थ्य विभाग ने होली के त्योहार पर आमजनों को रंगों और पानी से परहेज करने के निर्देश दिए हैं.
एडवाइजरी जारी
सिरसा स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ डॉ. सुरेंद्र नैन ने जानकारी देते हुए कहा कि देश में कोरोना वायरस फैल रहा है इसलिए आमजन रंगों और पानी की होली खेलने की बजाए फूलों की होली को तरजीह दे.
सिरसा के लोग चाइना रंगों और पिचकारी से किनारा करना ही उचित समझ रहे हैं. वहीं दुकानदारों ने भी इस बार चाइना रंग और पिचकारी नहीं बेच रहे हैं जिस कारण उनके काम काज पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है.
'होली पानी से न खेलें'
सिरसा के स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ डॉ. सुरेंद्र नैन ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए होली पानी से न खेले. उन्होंने कहा कि दूर से ही होली खेले किसी को टज न करे और न ही किसी व्यक्ति के गले मिले. उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति होली के त्यौहार पर किसी से गले मिलता है तो इन्फेक्शन हो सकता है. उन्होंने सिरसा वासियों को फूलों की होली खेलने की नसीहत दी है.
वहीं दुकानदारों ने बताया कि वे भी कोरोना वायरस को देखते हुए चाइनिज रंग और पिचकारी नहीं बेच रहे हैं उसकी जगह भारतीय रंग और पिचकारी ही बेच रहे हैं. हालांकि इससे उनके काम काज पर भी काफी प्रभाव पड़ा है.
ये भी पढ़ें- हमें नहीं थी यस बैंक की हालत की जानकारी- सीएम