सिरसा: गांव खतरावां में हुए मनदीप उर्फ गीता के ब्लाइंड मर्डर केस को सिरसा सीआईए की टीम ने महज 24 घंटे में सुलझा लिया है. सीआईए की टीम ने इस हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जिले की सलाखों के पीछे डाल दिया है.
इस मामले की जानकारी देते हुए सीआईए प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान मृतक मनदीप उर्फ गीता के सगे चाचा वकील सिंह उर्फ वकीला के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि दिनांक 10 मई को गांव खतरावां में रात के समय अपने मकान में सो रहे नौजवान युवक मनदीप की तेजधार हथियार से हमला करके उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने मृतक की माता गुरप्रीत के ब्यान के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में भी नहीं थम रहा अपराध, घर में घुस कर बुजुर्ग दंपती को उतारा मौत के घाट
सीआईए प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम को जानकारी मिली थी की मृतक मनदीप उर्फ गीता नशा करने का आदी था जो नशे को लेकर अक्सर घर में झगड़ता रहता था. सीआईए टीम ने मृतक के परिजनों से अलग-अलग पूछताछ की तो मृतक के चाचा वकील के बयान मेल नहीं खा रहे थे.
वो बार-बार पुलिस को बरगलाने की कोशिश करता रहा जिसके बाद पुलिस ने गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका भतीजा कुछ सालों से चिट्टा और स्मैक पीने का आदी था जिसके लिए वो घर से कीमती सामान उठाकर बेच देता था.
ये भी पढ़ें: कहासुनी होने पर चाकूओं से गोदकर युवक को उतारा था मौत के घाट, पुलिस के हत्थे चढ़े तीन आरोपी
वारदात के समय भी मृतक ने अपने चाचा से नशा करने के लिए 5 हजार रुपए मांगे थे और मना करने पर दोनों मे झगड़ा हो गया था. उसके बाद आरोपी वकील सिंह ने शराब पी और जैसे ही मनदीप उर्फ गीता सो गया तो आरोपी वकील सिंह ने घर में रखी सब्बल उठाकर अपने भतीजे के सिर पर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: अमेरिका में रह रहे युवक ने यमुनानगर में सरपंच के पति और व्यापारी से मांगी 50 लाख रुपए रंगदारी, मामला दर्ज
फिर बाद में आरोपी ने मृतक की मां को जगाया और झूठी कहानी बताई कि दो अज्ञात युवकों ने गीता के सिर पर चोट मारकर हत्या कर दी है और मौके से फरार हो गए. फिर आरोपी ने गांव वालों को भी झूठी कहानी सुनाई. आपको बता दें कि आरोपी वकील सिंह पहले भी नशा तस्करी के आरोप में 10 साल की सजा भुगत चुका है.