ETV Bharat / state

सिरसा में किसानों के प्रदर्शन से व्यापारी वर्ग परेशान, सड़क खोलने की गुहार लगाई

author img

By

Published : Nov 8, 2020, 5:22 PM IST

सिरसा में कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के धरने से व्यापारी वर्ग परेशान हैं. व्यापारियों ने सरकार से मांग की है कि सरकार जल्द से जल्द किसानों इस धरने को खत्म कराए. जिससे उनका व्यापार चल सके.

shopkeepers demand opening deputy cm housing road in sirsa
सिरसा में किसानों के प्रदर्शन से व्यापारी वर्ग परेशान, सरकार से लगाई सड़क खोलने की गुहार

सिरसा: केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदेश भर में पिछले दो महीनों से किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. उसी कड़ी में पिछले महीने 6 अक्टूबर को सिरसा में प्रदेश भर के किसान उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह के घर का घेराव करने पहुंचे. जिन्हें रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था. जिसके बाद किसान वहीं धरने पर बैठ गए. जो अभी तक जारी है.

इस घटना के एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है और आज भी पुलिस द्वारा उप मुख्यमंत्री आवास के बाहर बैरिकेड्स लगाकर एक तरफ की सड़क को बंद रखा गया है. जिस वजह से लोगों की आवाजाही उस मार्ग पर बिल्कुल बंद है. आवाजाही बंद होने की वजह से सड़क पर बने दुकानों की दुकानदारी बिल्कुल ठप्प हो गई है. दुकानदारों को इसके चलते भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है.

सिरसा में किसानों के प्रदर्शन से व्यापारी वर्ग परेशान, सरकार से लगाई सड़क खोलने की गुहार

इस संबंद में दुकानदारों का कहना है कि पहले लॉकडाउन की वजह से हमारा काम काफी दिनों तक बंद रहा और उसके बाद किसानों ने धरना दे दिया. जिसके बाद लगातार इस रास्ते पर पुलिस द्वारा बैरिकेड लगाए गए हैं. जिससे हमारा काम बिल्कुल ठप हो गया है. अब दिवाली का सीजन है और दुकानों में हमने लेबर लगाई हुई है, लेकिन इस सड़क के बंद होने से ना तो यहां कोई ग्राहक आ रहा है और ना ही दुकान चल रही है. जिससे दुकान का खर्चा भी नहीं निकल रहा है और हमें काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. हम सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द इन बैरिकेड को हटाया जाए. जिससे उनका काम दोबारा चालू हो सके.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने दी व्यापारियों को राहत, दिवाली पर 2 घंटे पटाखे चला सकते हैं लोग

सिरसा: केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदेश भर में पिछले दो महीनों से किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. उसी कड़ी में पिछले महीने 6 अक्टूबर को सिरसा में प्रदेश भर के किसान उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह के घर का घेराव करने पहुंचे. जिन्हें रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था. जिसके बाद किसान वहीं धरने पर बैठ गए. जो अभी तक जारी है.

इस घटना के एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है और आज भी पुलिस द्वारा उप मुख्यमंत्री आवास के बाहर बैरिकेड्स लगाकर एक तरफ की सड़क को बंद रखा गया है. जिस वजह से लोगों की आवाजाही उस मार्ग पर बिल्कुल बंद है. आवाजाही बंद होने की वजह से सड़क पर बने दुकानों की दुकानदारी बिल्कुल ठप्प हो गई है. दुकानदारों को इसके चलते भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है.

सिरसा में किसानों के प्रदर्शन से व्यापारी वर्ग परेशान, सरकार से लगाई सड़क खोलने की गुहार

इस संबंद में दुकानदारों का कहना है कि पहले लॉकडाउन की वजह से हमारा काम काफी दिनों तक बंद रहा और उसके बाद किसानों ने धरना दे दिया. जिसके बाद लगातार इस रास्ते पर पुलिस द्वारा बैरिकेड लगाए गए हैं. जिससे हमारा काम बिल्कुल ठप हो गया है. अब दिवाली का सीजन है और दुकानों में हमने लेबर लगाई हुई है, लेकिन इस सड़क के बंद होने से ना तो यहां कोई ग्राहक आ रहा है और ना ही दुकान चल रही है. जिससे दुकान का खर्चा भी नहीं निकल रहा है और हमें काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. हम सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द इन बैरिकेड को हटाया जाए. जिससे उनका काम दोबारा चालू हो सके.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने दी व्यापारियों को राहत, दिवाली पर 2 घंटे पटाखे चला सकते हैं लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.