सिरसा: शारीरिक शिक्षकों को कार्यमुक्त करने और स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की प्रस्तावित छंटनी को लेकर सर्व कर्मचारी संघ ने सरकार के खिलाफ बिगुल बजा दिया है. सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले गुरुवार को सिरसा में भी कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया.
शारीरिक शिक्षकों को बहाल करने की मांग
सिरसा के चौधरी देवीलाल पार्क में कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विरोध प्रदर्शन में विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने शारीरिक शिक्षकों के समर्थन में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सरकार से मांग की है कि इन शारीरिक शिक्षकों की कोर्ट में पैरवी कर उन्हें बहाल करवाए या सरकार अपनी विधायकी शक्तियों का प्रयोग कर उन्हें बहाल करे. कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा.
ये भी पढ़ें- सिरसा में सफाई के लिए हैवी वैक्यूम मशीन का किया गया ट्रायल
सर्व कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष मदनलाल खोथ ने कहा कि सरकार लगातार कर्मचारियों के साथ धोखा करती आ रही है. जिन शारीरिक शिक्षकों को निकाला गया है उन्हें सरकार या तो अपनी विधायकी शक्ति का प्रयोग करते हुए बहाल करें या फिर कोर्ट में उनकी अच्छी तरह से पैरवी करें ताकि इनके बहाली का रास्ता साफ हो सके.
बड़े आंदोलन की दी चेतावनी
उन्होंने आउटसोर्स पॉलिसी के तहत स्वास्थय विभाग सहित अन्य विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को निकाले जाने की सरकार की प्रस्तावित पॉलिसी की निंदा की और कहा कि सरकार तुरंत इस पॉलिसी को वापस ले और किसी भी कर्मचारी को ना निकाला जाये. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो भविष्य में कर्मचारी उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की ही होगी.
ये भी पढ़ें- बाइबल और कुरान में भी है टिड्डी दलों का जिक्र, इंसानों के लिए माना गया अभिशाप