सिरसा: शहर में बिल्डिंग मटेरियल के सरकारी रेट कम होने की वजह से जिले के सभी सरपंचों में रोष है. जिले के सभी सरपंचों ने एकजुट होकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ रोष जताया. उसके बाद सरपंचों ने एकजुट होकर अपनी मांगों को लेकर डीसी को ज्ञापन सौंपा. सरपंचों की मांग है कि बिल्डिंग मटेरियल के सरकारी रेट बढ़ाए जाए, ताकि विकास कार्य के साथ-साथ विकास कार्यों की गुणवत्ता भी प्रभावित न हो.
सरपंच आत्माराम ने बताया कि सिरसा जिला की तुलना में प्रदेश के अन्य सभी जिलों में सरकारी रेट यहां से ज्यादा है. उन्होंने बताया कि सभी प्रकार के बिल्डिंग मटेरियल चाहे सीमेंट, रेत या फिर अन्य भवन निर्माण सामग्री हो, सभी के सरकारी दाम मार्केट से काफी कम है. इसी वजह से उन्हें घटिया सामग्री लगाने पर मजबूर होना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि इस कारण विकास कार्य ना केवल प्रभावित हो रहे हैं, बल्कि उनकी गुणवत्ता पर भी प्रभाव पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि हम शासन और प्रशासन को अल्टीमेटम देते हैं कि अगर दो दिनों में बिल्डिंग मैटेरियलल की रेट नहीं बढ़ाए गए तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.