सिरसा: संयुक्त किसान मोर्चा के नेता हरविन्द्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस द्वारा प्रदेश की भाजपा के सरकार के खिलाफ विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहिए. इससे भाजपा की सरकार गिर जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के पतन के बाद केन्द्र सरकार पर भी दबाव बनेगा और तीनों कृषि कानून रद्द करने के लिए सरकार को मजबूर होना पड़ेगा.
संयुक्त किसान किसान मोर्चा के युवा नेता हरविन्द्र सिंह ने सभी कांग्रेस विधायकों को एकजुट होकर अविश्वास पस्ताव लाने की मांग की है. किसान नेता ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की मौत पर सियासत कर रही है. भाजपा नेता भीड़ से कानून रद्द नहीं होने की बात करते हैं.
ये भी पढ़ें- अविश्वास प्रस्ताव के बाद कई नेताओं के चेहरे होंगे बेनकाब- भूपेंद्र सिंह हुड्डा
उन्होंने कहा कि भीड़ ने सरकार बनाई, सांसद और विधायक बनाए हैं. भीड़ से कानून बन सकते हैं और कानून बनाने वाले भी, तो कानून रद्द क्यों नहीं हो सकते. उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी, सीएम मनोहर लाल का परिवार नहीं है. इसलिए वे दूसरों के परिवार को उजाड़ने का काम कर रहे हैं. उन्हें दूसरे के परिवारों की चिंता नहीं है.