सिरसा: संयुक्त किसान मोर्चा ने बैठक कर 6 फरवरी को सुबह 12 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक समस्त भारत में चक्का जाम करने की योजना बनाई है. किसान नेताओं का कहना है कि सरकार ने इंटरनेट सुविधा और दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसानों के लिए बिजली-पानी की सुविधा को बंद करके तानाशाही रवैया अपनाया है.
ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन: गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
किसान नेता लखविंदर सिंह विर्क ने कहा कि सरकार की हरकतों को देखतें हुए संयुक्त किसान मोर्चा ने एक मीटिंग का आयोजन किया था जिसमें फैसला लिया गया है किआने वाली 6 फरवरी को सुबह 12 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक समस्त भारत में चक्का जाम रहेगा.
ये भी पढ़ें: टिकरी-गाजीपुर बॉर्डर पर सरहद से भी ज्यादा टाइट सिक्योरिटी, बिछाए गए नुकीले सरिये
किसान नेता ने कहा की संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सिरसा में पूर्ण रूप से चक्का जाम रहेगा. केवल इमरजेंसी में जैसे एम्बुलेंस,मेडिकल सर्विस और शादी-विवाह वाली गाड़ियों को छोड़कर सब बंद किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: कृषि आंदोलन : गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे संजय राउत, राहुल बोले- दीवारें नहीं, पुल बनाए भारत सरकार
लखविंदर सिंह विर्क ने कहा की केवल दिल्ली या हरियाणा में ही नहीं बल्कि ये चक्का जाम पूरे भारत में रहेगा. क्योंकि आज प्रत्येक वर्ग को इस सरकार ने प्रताड़ित किया है और इसलिए आने वाली 6 फरवरी को चक्का जाम रहेगा और इसमें जनता का भी सहयोग हमें मिलेगा.