सिरसा: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इसी के तहत शिरोमणि अकाली दल ने हरियाणा में चुनाव लड़ने के लिए अपनी कमर कस ली है. संगठन को मजबूत करने के लिए अकाली दल ने आज सिरसा में बैठक की. राज्यसभा सांसद बलविंद्र सिंह भूंदड़ की अगुवाई में अकाली दल ने बैठक की.
मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए भूंदड़ ने ने बताया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अकाली-बीजेपी के साथ मिलकर ही चुनाव लड़ेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि जिन हलकों में अकाली दल का प्रभाव है, उन हलकों पर फोकस ज्यादा रहेगा.
साथ ही भूंदड़ ने बताया कि हरियाणा में अकाली दल चुनाव से पहले काफी लोगों को जोड़ेगा. ग्रामीण हलकों में अकाली दल को मजबूत किया जाएगा. कितनी सीटों पर अकाली और भाजपा मिलकर चुनाव लड़ेगी, इसका फैसला आलाकमान करेगी.