सिरसा: उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हरियाणा को प्राथमिकता दी गई है. उन्होंने कहा है कि हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों में नई सड़कों का निर्माण होने जा रहा है. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने सड़क निर्माण के लिए हरियाणा के 8 जिलों को मंजूरी दे दी है.
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि अभी हरियाणा के 8 जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण शुरू होगा. बचे हुए 14 जिलों में सड़क निर्माण के लिए अगले 2 महीने के अंदर अप्रूवल ले लिया जाएगा.
दुष्यंत चौटाला ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना में पहली बार ग्रामीण इलाके के रूरल वेस्ट को सड़क निर्माण में इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना फेस-3 में ये अपने आप में एक अनोखा और इनोवेटिव कदम है, जो रूरल एरिया के कचरे को भी यूटिलाइज करने का काम करेंगे.
'1 हजार किलोमीटर सड़क बनाने का टारगेट'
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार का टारगेट है कि साल 2020-21 के अंदर 1 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माण किया जाए. उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मेरा प्रयास है कि फाजिल्का से कलकत्ता तक ग्रीन फील्ड प्रोजेकट केंद्र सरकार को प्रपोज करेंगे.
उन्होंने कहा कि अभी हरियाणा की कनेक्टिविटी नॉर्थ-साउथ है, लेकिन अब ईस्ट वेस्ट की तरफ लाने का प्रयास है. वहीं दूसरा प्रोजेक्ट हम केंद्र को प्रपोज कर रहे हैं, जिसमें डबवाली से आगरा और हिसार से मध्यप्रदेश को कनेक्ट करवाना चाहते हैं. जिससे हरियाणा की ईस्ट-वेस्ट से बेहतर कनेक्टिविटी हो सकेगी.
ये भी पढ़ें- सिरसा में हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर टिड्डी दल का हमला, रात भर चला ऑपरेशन