सिरसा: नहरी विभाग में सर्व कर्मचारी संघ के सदस्यों ने रोडवेज कर्मियों के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने विभाग के कर्मचारियों को 8 जनवरी को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल शामिल होने का निमंत्रण दिया. विभाग के कर्मचारियों ने 8 जनवरी को कलम छोड़ हड़ताल में शामिल होने का आश्वासन दिया.
सरकार के खिलाफ कर्मचारी
इस अवसर पर नहर विभाग में रोडवेज कर्मियों और नहरी विभाग के कर्मचारियों ने सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के चलते विरोध प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
रोडवेज चक्का जाम
साथ ही रोडवेज में भी लगातार दूसरे दिन चक्का जाम रहेगा. सरकार अगर अब भी उनकी मांगो की ओर ध्यान नहीं देती तो आंदोलन बड़े स्तर पर किया जाएगा. आंदोलन को लेकर सर्व कर्मचारी संघ ने पूरी तैयारी कर ली है. रोडवेज के अलावा सभी विभाग के कर्मचारी इस हड़ताल में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें:- फरीदाबाद: 13 महीने की बच्ची से दुष्कर्म का मामला, आक्रोशित परिजनों ने रोड जाम कर किया प्रदर्शन
8 जनवरी राष्ट्रव्यापी हड़ताल
बता दें कि 8 जनवरी को सभी विभाग के कर्मचारी सरकार के खिलाफ राष्ट्रव्यापी हड़ताल करने जा रहे हैं. इसको लेकर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के सभी विभाग को इस आंदोलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित कर रहा है. इस आंदोलन में हरियाणा रोडवेज, नगर पालिका, नहरी विभाग सहित तमाम विभाग शामिल होंगे.