सिरसा: लॉकडाउन के दौरान रोजवेज बसों के पहिए अब फिर से घुमेंगे. करीब डेढ़ महीने बाद प्रदेश में रोडवेज बसों का परिचालक शुरू होने जा रहा है. सिरसा से शुक्रवार सुबह एक बस पंचकूला के लिए रवाना होगी. रोडवेज प्रशासन ने इसके लिए सभी प्रबंध पूरे कर लिए हैं.
बता दें कि बस को सैनिटाइज करवा दिया गया है. बस में सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए 30 सवारियां बैठाई जाएंगी. इसके लिए बाकायदा सीटों पर क्रॉस के निशान बनाकर सवारियों के बैठने की व्यवस्था की गई है. बसों में बैठने से पूर्व सवारियों की स्क्रीनिंग भी की जाएगी. बस सिरसा से सीधे पंचकूला जाएगी. बीच में एक भी स्टॉपेज नहीं होगा.
ये भी जानें-आज हरियाणा से सामने आए 14 नए कोरोना मरीज, कुल एक्टिव मरीज हुए 378
अगले दिन सुबह यहीं बस 8 बजे पंचकूला से सिरसा पहुंचेगी. टिकट बुंकिग ऑनलाइन होगा और सभी सवारियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. रोडवेज डोपो के ट्रैफिक इंस्पेक्टर कुलदीप जांगड़ा ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जैसे निर्देश मिले हैं उस हिसाब से बस को रवाना किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि सवारियों में डिस्टेंस मैनेज करने के लिए सीटों पर क्रॉस के निशाल लगा दिए गए हैं. क्रॉस लगी सीट पर कोई नहीं बैठेगा. सवारियां की स्क्रीनिंग होगी, जिनके पास मास्क नहीं होगा उन्हें मास्क उपलब्ध करवाया जाएगा.