ETV Bharat / state

सड़क हादसे में महिला की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने कंटेनर में लगाई आग, मौके से चालक फरार - PALWAL ROAD ACCIDENT

पलवल में तेज रफ्तार कंटेनर ने महिला को कुचला, तो गुस्साए लोगों ने कंटेनर को आग के हवाले कर दिया.

palwal road accident
palwal road accident (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 13, 2025, 11:49 AM IST

Updated : Jan 13, 2025, 2:26 PM IST

पलवल: हरियाणा के पलवल में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में महिला की मौत हो गई. दरअसल, होडल के गांव बंचारी में नेशनल हाईवे-19 पर तेज रफ्तार एक कंटेनर ने 40 साल की महिला को कुचल दिया. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. महिला की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कंटेनर को आग के हवाले कर दिया. गनीमत रही कि जैसे ही चालक ने ग्रामीणों को आता देखा तो चालक कंटेनर से कूदकर फरार हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही डीएसपी कुलदीप सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और गांव वालों को शांत कराया.

तेज रफ्तार कंटेनर चालक ने महिला को कुचला: मुंडकटी थाना पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला पलवल के अस्पताल भेज दिया. मृत महिला के देवर वीरपाल ने बताया कि उसकी 40 वर्षीय भाभी कविता गांव बंचारी में राशन डिपो संचालिका थी. वह अपने घर से थोड़ी दूरी पर हाईवे के साथ सर्विस रोड पर पैदल चल रही थी. तभी पलवल की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार व लापरवाह कंटेनर चालक ने उसकी भाभी को पीछे से टक्कर मार दी. महिला सड़क पर गिर गई और कंटेनर का टायर उसके ऊपर से गुजर गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

palwal road accident
palwal road accident (Etv Bharat)

गुस्साए लोगों ने कंटेनर में फूंकी आग: कंटेनर चालक थोड़ी आगे चलकर कंटेनर को सर्विस रोड पर छोड़कर फरार हो गया. वहीं, मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी चंदन सिंह ने बताया कि हादसे की जानकारी महिला के परिजनों और ग्रामीणों को मिली, तो मौके पर पहुंच गए और गुस्साए ग्रामीणों ने सीएनजी के कंटेनर को आग के हवाले कर दिया. कंटेनर में आग लगने की सूचना उनको लगी तो उन्होंने डीएसपी होडल को फोन कर इसकी सूचना दी और सूचना के बाद डीएसपी कुलदीप सिंह, मुंडकटी थाना पुलिस व सीआईए टीम समेत भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए.

palwal road accident (Etv Bharat)

मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड गाड़ियां: उन्होंने बताया कि जैसे ही वह मौके पर पहुंचे और उन्होंने देखा की कंटेनर में भारी आग लगी हुई है, तो उन्होंने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी और सूचना के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया. तब तक कंटेनर का अगला हिस्सा पूरी तरह से जलकर राख हो गया. डीएसपी कुलदीप सिंह ने घटनास्थल पर लोगों को समझाकर, मृत महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला पलवल अस्पताल भिजवा दिया और जांच शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें: ऑटो चालक सावधान...पलवल में हथियार दिखाकर चालकों और सवारियों से लूट, लिफ्ट के बहाने ऑटो में बैठते हैं बदमाश

ये भी पढ़ें: हरियाणा के फरीदाबाद में महिलाओं को अब सुरक्षा की होगी नो टेंशन, पुलिस ले रही फीडबैक, होगा रैपिड एक्शन

पलवल: हरियाणा के पलवल में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में महिला की मौत हो गई. दरअसल, होडल के गांव बंचारी में नेशनल हाईवे-19 पर तेज रफ्तार एक कंटेनर ने 40 साल की महिला को कुचल दिया. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. महिला की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कंटेनर को आग के हवाले कर दिया. गनीमत रही कि जैसे ही चालक ने ग्रामीणों को आता देखा तो चालक कंटेनर से कूदकर फरार हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही डीएसपी कुलदीप सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और गांव वालों को शांत कराया.

तेज रफ्तार कंटेनर चालक ने महिला को कुचला: मुंडकटी थाना पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला पलवल के अस्पताल भेज दिया. मृत महिला के देवर वीरपाल ने बताया कि उसकी 40 वर्षीय भाभी कविता गांव बंचारी में राशन डिपो संचालिका थी. वह अपने घर से थोड़ी दूरी पर हाईवे के साथ सर्विस रोड पर पैदल चल रही थी. तभी पलवल की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार व लापरवाह कंटेनर चालक ने उसकी भाभी को पीछे से टक्कर मार दी. महिला सड़क पर गिर गई और कंटेनर का टायर उसके ऊपर से गुजर गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

palwal road accident
palwal road accident (Etv Bharat)

गुस्साए लोगों ने कंटेनर में फूंकी आग: कंटेनर चालक थोड़ी आगे चलकर कंटेनर को सर्विस रोड पर छोड़कर फरार हो गया. वहीं, मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी चंदन सिंह ने बताया कि हादसे की जानकारी महिला के परिजनों और ग्रामीणों को मिली, तो मौके पर पहुंच गए और गुस्साए ग्रामीणों ने सीएनजी के कंटेनर को आग के हवाले कर दिया. कंटेनर में आग लगने की सूचना उनको लगी तो उन्होंने डीएसपी होडल को फोन कर इसकी सूचना दी और सूचना के बाद डीएसपी कुलदीप सिंह, मुंडकटी थाना पुलिस व सीआईए टीम समेत भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए.

palwal road accident (Etv Bharat)

मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड गाड़ियां: उन्होंने बताया कि जैसे ही वह मौके पर पहुंचे और उन्होंने देखा की कंटेनर में भारी आग लगी हुई है, तो उन्होंने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी और सूचना के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया. तब तक कंटेनर का अगला हिस्सा पूरी तरह से जलकर राख हो गया. डीएसपी कुलदीप सिंह ने घटनास्थल पर लोगों को समझाकर, मृत महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला पलवल अस्पताल भिजवा दिया और जांच शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें: ऑटो चालक सावधान...पलवल में हथियार दिखाकर चालकों और सवारियों से लूट, लिफ्ट के बहाने ऑटो में बैठते हैं बदमाश

ये भी पढ़ें: हरियाणा के फरीदाबाद में महिलाओं को अब सुरक्षा की होगी नो टेंशन, पुलिस ले रही फीडबैक, होगा रैपिड एक्शन

Last Updated : Jan 13, 2025, 2:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.