सिरसा: जिले की बंसल कॉलोनी में 38 साल की कोरोना पॉजिटिव महिला के पति की दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. रोहतक पीजीआई द्वारा महिला के पति को डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद महिला के पति को सिरसा में उसके दोनों कोरोना पॉजिटिव बच्चो की देखभाल के लिए पूरी तरह से पीपी किट पहना कर रखा गया है, ताकि उनका नेगिटिव स्टेटस खराब न हो सके
वहीं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पूरी कॉलोनी में घर-घर जाकर लोगों की जानकारी ले रहा है. साथ पूरी कॉलोनी को सैनिटाइज के साथ साथ फोगिंग भी की जा रही है. नागरिक अस्पताल के डिप्टी सीएमओ डॉ. वीरेश भूषण ने बताया कि पॉजिटिव महिला के सम्पर्क में रहे लोगों के कॉलोनी से विभाग द्वारा अब तक कुल 23 सैंपल लिए गए थे, जिनमे से दोनों बच्चो के अलावा सभी 21 लोगों की रिपोर्ट्स नेगिटिव आई है.
ये भी जानें- कांग्रेस विधायक कुल्दीप वत्स के खिलाफ होगी जांच! सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन के लगे आरोप
इसके अलावा महिला ने 15 और 19 मार्च को दो किट्टी पार्टी भी की थी, जिसमे लगभग 22 महिलाएं शामिल हुई थी. उनका मेडिकल चेकउप किया गया है और उन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. डॉ. वीरेश भूषण ने बताया कि एक अच्छी खबर ये है कि महिला के पति का दूसरा रिपोर्ट भी नेगिटिव आया है और उसे रोहतक पीजीआई से डिस्चार्ज कर सिरसा नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में उसके बच्चों के साथ पीपी किट पहना कर रखा गया है ताकि वो अपने बच्चो की देखभाल कर सके.
डॉ. वीरेश भूषण ने बताया कि महिला के दोनों बच्चो के साथ स्कूल में पड़ने वाले लगभग 66 बच्चों और 13 टीचर्स की पहचान कर ली गई है. उन सभी का चेकअप कर लिया गया है, जिन्हे होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. इसके अलावा एक बच्चे में कोरोना के थोड़े सिम्टम्स नजर आये थे उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है.