सिरसा: रेड क्रॉस सोसाइटी और सेंट जॉन एंबुलेंस एसोसिएशन की गतिविधियों का प्रचार-प्रसार करने के लिए मोबाइल प्रदर्शनी बस सिरसा पहुंची. ये बस जिला के विभिन्न खंडों में पहुंच कर रेड क्रॉस और सेंट जॉन की गतिविधियों का प्रचार-प्रसार करेगी.
उपायुक्त ने बसों को दिखाई हरी झंडी
इसी को लेकर सिरसा के रेस्ट हाउस से उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने इस बस को झंडी दिखा कर रवाना किया. ये मोबाइल प्रदर्शनी बस सिरसा से औढ़ां, कालांवाली, डबवाली, ऐलनाबाद, रानियां और नाथूसरी चौपटा होते हुए वापस सिरसा पहुंचेगी.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सिरसा उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि रेड क्रॉस सोसायटी के भारत में 100 साल पूरे हो गए हैं. इस उपलक्ष्य में प्रचार-प्रसार के लिए मोबाइल प्रदर्शनी बस को हरियाणा के सभी जिलों में भेजा गया है. सिरसा जिले के विभिन गांवो में ये बस रेड क्रॉस सोसायटी और सेंट जॉन एम्बुलेंस एसोसिएशन की गतिविधियों का प्रचार-प्रसार करने के लिए जाएगी.
रेड क्रॉस सोसायटी के 100 साल पूरे
जिला रेड क्रॉस सोसायटी के जिला प्रशिक्षण अधिकारी गुरमीत सिंह सैनी ने कहा कि बीते 28 फरवरी को हरियाणा राज भवन चंडीगढ़ से महामहिम राज्यपाल सत्यदेव नारायण ने शताब्दी वर्ष प्रदर्शनी 2020 की तीन बसों को झंडी दिखाकर रवाना किया गया था.
ये भी पढ़ें- सिरसा के खारिया में बीजेपी की प्रगति रैली, मिली करोड़ों की सौगात
इन जागरूकता बसों द्वारा हरियाणा के अलग अलग जिलों में रेड क्रॉस और सेंट जॉन की गतिविधियों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. आमजन को इस प्रदर्शनी के माध्यम से रेड क्रॉस द्वारा दिव्यांगों के लिए किए जा रहे कल्याणकारी कार्यों की विस्तृत जानकारी द्वारा प्रदान की जाएगी.