सिरसा: कैबिनेट मंत्री रंजीत सिंह चौटाला ने अपनी पूरी सैलरी मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड में देने का एलान किया है. उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना वायरस से पूरी तरह निपट नहीं लिया जाता तब तक वो अपनी सारी सैलरी मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड में देंगे.
वहीं उन्होंने अपने मंत्री कोटे के विशेष फंड से भी 3 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड में दिए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए सोशल डिस्टेंस ही सबसे बेहतर उपाय है और प्रधानमंत्री मोदी ने समय रहते ये फैसला लिया है इसलिए लोगों को भी चाहिए कि वो इसको फॉलो करें.
उन्होंने प्रदेश के लोगों से घर के अंदर ही रहने की अपील की है. साथ ही स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी, सुरक्षा कर्मी आदि का धन्यवाद किया है. बता दें कि चौधरी रंजीत सिंह इससे पहले भी अपने निजी कोष से 5 लाख रुपये मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड में दे चुके हैं.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में ये 9 जगह की गई कंटेनमेंट जॉन घोषित, मरीजों की संख्या हुई 32