सिरसा: लोकसभा चुनावों में मिली जीत को लेकर हरियाणा सरकार के मंत्री काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. शायद यही कारण है कि दूसरी पार्टियों से विधायक, पूर्व विधायक और नेता अपनी पार्टियों को छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. रानियां से इनेलो विधायक रामचंद्र कंबोज हाल ही के दिनों में बीजेपी में शामिल हुए हैं.
सिरसा की 5 सीटों पर होगी बीजेपी की जीत
विधायक रामचंद्र कंबोज के आवास पर बीजेपी की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बीजेपी के मंत्री कर्णदेव कंबोज पहुंचे. यहां लोगों को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री कर्ण देव कंबोज ने कहा कि सिरसा की सभी 5 सीटों पर जनता और कार्यकर्ता बीजेपी को जिताने का काम करेंगे और लोग बीजेपी को इतने वोट देंगे कि विपक्षी पार्टियों की जमानत जब्त हो जाएगी.
बीजेपी रामचंद्र कंबोज का रखेगी ध्यान
इसी दौरान बीजेपी में शामिल विधायक रामचंद्र कंबोज को लेकर मंत्री ने कहा कि विधायक ने पार्टी में पूरी आस्था दिखाई है. चुनाव में बीजेपी पार्टी रामचंद्र कंबोज का ध्यान रखेगी. ये बात सुनकर वहां बैठे लोगों ने जमकर तालियां बजाई. कर्णदेव कंबोज इन बातों से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि रानिया सीट से रामचंद्र कंबोज को टिकट मिल सकता है.
रानिया सीट पर बीजेपी के 27 दावेदार
बता दें कि रानिया में बीजेपी की टिकट के दावेदारों की संख्या पूरे सिरसा जिले में सबसे अधिक है. रानिया विधानसभा से बीजेपी पार्टी से टिकट की दावेदारी में कुल 27 प्रत्याशी शामिल हैं, जिनमें से सभी दावेदार पुराने समय से बीजेपी में जुड़े नेता हैं.