सिरसा: पुलिस और पब्लिक के बीच समन्वय बनाए रखने के लिए सिरसा के सुभाष चौक पर राहगीरी कार्यक्रम का आयोजिन किया गया. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ बच्चों ने विभिन्न खेलों का भी प्रदर्शन किया. इसके साथ-साथ बहुत से स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां भी दीं.
सिरसा में राहगीरी कार्यक्रम
इस अवसर पर शहर थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि राहगिरी का कार्यक्रम पुलिस और पब्लिक के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए शुरू किया गया है. आज के इस राहगीरी कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ लोगों में भारी उत्साह भी है. लोग जब इस प्रकार के कार्यक्रम में हिस्सा लेगे तो वो नशे की बुरी आदत से भी दूर रहेंगे.
हरियाणा सरकार ने प्रशासन, सरकार और आम लोगों के बीच की दूरी को कम करने के लिए राहगीरी कार्यक्रम की शुरुआत की थी. जिससे कि सभी लोग पुलिस के साथ एक मंच पर पहुंच सकें. राहगीरी कार्यक्रम रविवार के दिन आयोजित किया जाता है.
ये भी पढ़ें- बजट पर कुमारी सैलजा का बयान, कहा-खोदा पहाड़ निकली चुहिया
राहगीरी कार्यक्रम में बड़े-बड़े कलाकारों से लेकर आम लोग भी अपनी प्रस्तुति देते हैं. सरकारी स्कूल, पुलिस, स्थानीय नागरिक और जो भी इंसान जिसके पास कोई कला हो वो अपनी कला को दिखाता है. डीजे बजाकर सब लोग एक ही मंच पर डांस करते हैं.
आज के दौर में लोगों के पास समय की कमी है. लोग दिनभर काम करते हैं फिर ऑफिस की थकान, बॉस की चिकचिक से परेशान और भी कई तरह से लोग फ्रस्टेशन का शिकार हो रहे रहे हैं. ऐसे में लोगों के लिए ये कार्यक्रम वरदान साबित हो रहा है. यहां लोग कुछ पल के लिए अपनी जिंदगी टेंशन को त्यागकर जमकर कार्यक्रम का आनंद लेते हैं.