सिरसा: डबवाली में जम्मूतवी-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव की मांग तेज होती जा रही है. सोमवार को रेल संघर्ष समिति के बैनर तले कई लोगों ने रेलवे स्टेशन परिसर में धरना प्रदर्शन किया.
जम्मूतवी-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉप डबवाली करने की मांग
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि इस ट्रेन का ठहराव बठिंडा के बाद डबवाली के साथ लगते संगरिया राजस्थान में होता है. ट्रेन को डबवाली में भी रुकना चाहिए. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इस ट्रैन का ठहराव ट्रेन के रूट में पड़ने वाले हरियाणा के एक मात्र स्टेशन यानी की डबवाली में होना चाहिए.
ये भी पढ़िए: सक्षम युवा योजना से नहीं पूरी हो रही उम्मीदें, सभी शिक्षित बेरोजगारों को फायदा नहीं
प्रदर्शनकारियों ने दी चेतावनी
प्रदर्शनकारियो ने अल्टीमेटम देते हुए कहा की अगर 3 फरवरी तक ट्रेन का ठहराव डबवाली नहीं किया गया तो 4 फरवरी को ट्रेन 2 मिनट के लिए रुकवाई जाएगी.
धरने पर बैठे लोगों का कहना है की इस ट्रेन के ठहराव की जरुरत इस इलाके को सबसे ज्यादा है. इलाके से बहुत से कैंसर के मरीज है, जो राजस्थान में इलाज करवाने के लिए जाते है. अगर ये ट्रेन रुकेगी तो उन्हें राहत मिलेगी. रेल संघर्ष समिति के सदस्य विनोद बंसल ने कहा की हम सरकार रेल विभाग को 3 फरवरी तक का अल्टीमेटम देते हैं.सरकार हमारी सुनवाई करते हुए इस ट्रैन का ठहराव करवाए.