सिरसा: तीन कृषि कानूनों को लेकर किसान लगातार आंदोलनरत है. किसान पिछले लंबे समय से दिल्ली बॉर्डर पर बैठे हैं. पंजाब के बाद दूसरा पक्का मोर्चा सिरसा के भगत सिंह स्टेडियम में किसानों द्वारा लगाया गया है. जिस प्रकार दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे किसानों द्वारा पक्के घर बनाए जा रहे हैं उसी तरह सिरसा के भगत सिंह स्टेडियम में भी किसानों द्वारा मोर्चे पर पक्के मकान बनाए जा रहा हैं.
किसानों द्वारा मिट्टी और लकड़ी की छड़ियों से एक मकान तैयार किया जा रहा है ताकि गर्मी के मौसम में किसानों को धरने पर बैठने में कोई समस्या ना हो.
ये भी पढ़ें: मंडी में आए किसानों ने कहा- जहां हमें अच्छे दाम मिलेंगे हम वहीं बेचेंगे अपनी फसल
किसान नेता ने बताया कि हम अक्टूबर महीने से भगत सिंह स्टेडियम में अपना पक्का मोर्चा लगाकर बैठे हैं. उन्होंने बताया कि पहले यहां टेंट और पर्दे लगे हुए थे, लेकिन अब गर्मी का मौसम धीरे-धीरे शुरू हो रहा है. जब गर्मी चरम सीमा पर होती है तो उस समय हमारे किसान भाइयों को समस्या ना हो उसके लिए हम यहां पक्का मकान किसानों के लिए बनवा रहे हैं ताकि हमारे किसान भाई गर्मी से बच सकें.
ये भी पढ़ें: सिरसाः फसल का समय पर नहीं हुआ उठान तो ठेकेदारों को भरना पड़ेगा जुर्माना
प्रह्लाद सिंह भारूखेड़ा किसान नेता ने बताया कि सरकार मानने को तैयार नहीं है. सरकार अपनी ज़िद पर अड़ी हुई है. उन्होंने बताया आंदोलन लम्बा चलेगा क्योंकि जब तक तीन कृषि कानून रद्द नहीं हो जाते तब तक हम लड़ाई लड़ेंगे उसके लिए हमें चाहे कितना भी संघर्ष क्यों ना करना पड़े.