सिरसा: लोकसभा चुनाव के नामांकन फार्म में कई करोड़पति नेताओं ने अपनी संपत्ति का खुलासा किया है. प्रदेश के तीन प्रमुख बड़ी पार्टियां बीजेपी, कांग्रेस और इनेलो के उम्मीदवारों ने भी अपनी प्रापर्टी का ब्यौरा दिया है. सिरसा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार सबसे अमीर नेता साबित हुई हैं.
सुनीता दुग्गल
सुनीता दुग्गल की तरफ से दाखिल किये गए नामांकन फार्म में अपनी संपत्ति बारे पूर्ण ब्यौरा दिया. जिसमें उन्होंने अपनी संपत्ति ब्यौरा में आठ बैंक खातों में 93 लाख एक हजार 46 रुपये में से उनके पास 2 लाख रुपये कैश, 60 लाख एक हजार 46 रुपये बाकी बैंक खातों में, 29 लाख रुपये का 950 ग्राम सोना, 2 लाख रुपये की 5 किलोग्राम चांदी के बारे में बताया है. उन्होंने अपने व्यवसायिक भवन ब्यौरा में 19 लाख रुपये की प्रोपर्टी दर्शाई है. 500 वर्ग फुट का यह इमारत 20 अगस्त 2015 को खरीदी थी और अब मौजूदा समय में इसकी मार्केट कीमत 19 लाख रुपये हैं. गुडगांव स्थित 6975 वर्ग फुट में रिहायशी भवन की कुल एक करोड़ 90 लाख रुपये की संपत्ति दर्शाई है.
करोड़ों की मालकिन हैं सुनीत दुग्गल
यह 22 जुलाई 2008 को खरीदी थी. तब उसकी कीमत 93 लाख रुपये थी. उन्होंने 25 लाख रुपये का लोन दर्शाया जो कि उन्होंने अपने रिश्तेदार कैलाश दुग्गल ने उन्हें बिना इंटरस्ट दिया है. इसके अतिरिक्त उन्होंने पारिवारिक संपत्ति भी अलग से दर्शाई है. जबकि उनके पति राजेश दुग्गल के तीन बैंक खातों में 25 लाख 43 हजार 720 रुपये हैं. पति के पास 60 हजार कैश है. जबकि दोनों बच्चों नवशीन और नीवा दुग्गल के पास 50-50 हजार रुपये कैश है. नवनीश के पास दो लाख 75 हजार 923 रुपये और नीवा दुग्गल के खाते में 4 लाख 73 हजार 624 रुपये हैं. पति राजेश दुग्गल के पास 7623 वर्ग फुट नॉन एग्रीकल्चर लैंड है. जिसकी कीमत 38 लाख रुपये हैं. चारों के पास एग्रीकल्चर लैंड नहीं है.
अशोक तंवर
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने अपने शपथ पत्र में अपने पास आठ लाख दो हजार 890 रुपये कैश दिखाया है. अशोक तंवर के पास तीन बैंक खातों करीब 11 लाख 39 हजार 434 रुपये हैं. करीब 50 ग्राम सोना है जिसकी कीमत एक लाख 52 हजार 650 है. अशोक तंवर ने उपरोक्त राशि को मिलाकर कुल 20 लाख 89 हजार 391 रुपये बैंक में डिपोजिट दिखाएं है. अशोक तंवर ने करीब 74 लाख 89 हजार 962 रुपये का लोन लिया हुआ है. तंवर की 9100 वर्ग मीटर एग्रीकल्चर लैंड की मार्केट वेल्यू 52 लाख 62 हजार रुपये हैं. हुडा स्थित एक नंबर मकान की कीमत दो करोड़ 75 लाख है. तंवर के पास करीब तीन करोड़ 27 लाख 60 हजार रुपये की संपत्ति है. दोनों पति पत्नी के पास अपनी खुद की गाड़ी नहीं है. अशोक तंवर पर 2007 में देवरिया यूपी में सदर थाने में मामला दर्ज है जिसका केस नंबर 880 है.
2014 में तंवर के उपर था एक करोड़ 10 लाख का कर्ज
वहीं 2014 में अशोक तंवर के पास एक लाख 24 हजार 751 रुपये कैश था और कुल राशि 21 लाख 15 हजार 897 थे. तब बैंक से अशोक तंवर ने एक करोड़ 10 लाख 72 हजार रुपये का लोन लिया हुआ था. तंवर की हुडा सेक्टर स्थित रिहायशी मकान की कीमत तब दो करोड़ 25 लाख रुपये थी. वहीं एग्रीकल्चर लैंड की कीमत 25 लाख रुपये थी. ऐसे में अशोक तंवर की संपत्ति पांच साल में डेढ़ गुणा ही बढ़ पाई. वे अभी भी कर्जदार है.
अंवितका के पास 50 लाख की संपत्ति
2019 में अब उनकी पत्नी अवंतिका माकन तंवर के पास पास दस लाख 19 हजार 222 कैश है. पत्नी के पास 850 ग्राम सोना है. जिसकी कीमत 25 लाख 95 हजार 50 रुपये हैं. अवंतिका तंवर के पास करीब 50 लाख कीमत की एग्रीकल्चर और कर्मिशयल प्रोपर्टी है. 2014 के शपथ पत्र में भी अवंतिका के पास इतना ही सोना था. तब पत्नी के पास 6 लाख 30 हजार रुपये 342 रुपये कैश था.
चरणजीत सिंह रोड़ी
इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार चरणजीत सिंह ने अपने नामांकन पत्र में स्वयं के पास 30 लाख 53 हजार 285 रुपये तथा उनकी धर्मपत्नी के पास 3 लाख 75 हजार 500 रुपये की चल संपति दर्शाई है. इसी प्रकार उम्मीदवार ने अपने पास 66 लाख रुपये तथा धर्मपत्नी के पास 5 लाख 25 हजार रुपये की अचल संपत्ति होना बताया है. प्रत्याशी की चल संपत्ति में उनके पास नकद 2 लाख 85 हजार रुपये तथा उनकी धर्म पत्नी के पास 55 हजार रुपये हैं. बैंक बचत खाते में 8 लाख 545 रुपये जमा है. इसके अलावा 28 हजार 708 व 68 हजार 532 रुपये की दो बीमा पॉलिसी शामिल हैं.
इसी तरह 12 लाख रुपये कीमत की एक टोयटा गाड़ी और 5 लाख रुपये कीमत की एक टीयूवी महिंद्र गाड़ी भी दर्शाई गई है. उम्मीदवार के पास 20 हजार 500 रुपये की 0.5 किलोग्राम किलो चांदी तथा डेढ लाख रुपये का 50 ग्राम सोना भी है. उम्मीदवार की धर्मपत्नी के पास 20 हजार 500 रुपये की 0.5 किलोग्राम किलो चांदी तथा 3 लाख रुपये की कीमत का 100 ग्राम सोना है. उम्मीदवार की अचल संपत्ति में 14 लाख रुपये कीमत की कृषि भूमि दर्शाई गई है. उम्मीदवार के पास 52 लाख रुपये तथा धर्मपत्नी के पास 5 लाख 25 हजार रुपये की कीमत का आवासीय भवन है. नामांकन में 44 लाख 46 हजार 477 रुपये के हाउस लोन,गोल्ड लोन व कार लोन भी दर्शाया है. नामांकन के अनुसार चरणजीत सिंह के खिलाफ कोई भी अपराधिक मामला नहीं है.
2014 में चरणजीत के पास था 90 हजार कैश
सांसद चरणजीत सिंह रोडी के पास 2014 में 90 हजार कैश था. बैंक में 41 हजार 887 रुपये थे. पांच लाख की बेलरो गाड़ी, आधा किलो चांदी, जिसकी कीमत 27 हजार 500 रुपये थी. 50 ग्राम सोने की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये थी. कैश, आभूषण मिलाकर और बैंक डिपोजिट मिलाकर कुल संपति आठ लाख 9 हजार 387 थी. एग्रीकल्चर लैंड एक एकड़ चार कनाल, 16 मरले हैं. जिसकी कीमत 15 लाख रुपये थी. रिहायशी भवन एक कनाल में है. जिसकी कीमत 50 लाख रुपये हैं. करीब 65 लाख की कुल प्रोपर्टी है. होम लोन 27 लाख 60 हजार रुपये विधानसभा से तथा कार लोन पांच लाख रुपये विधानसभा से लिया हुआ है.