सिरसा: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने कल सिरसा के खारिया में होने वाली प्रगति रैली की तैयारियों का जायजा लिया. रणजीत चौटाला रैली स्थल पर पहुंचे और तैयारियों को लेकर अधिकारियों से बातचीत की.
बता दें कि खारिया में होने वाली बीजेपी की प्रगति रैली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम मनोहर लाल शिरकत करेंगे. इसके साथ ही सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल सहित बीजेपी के कई बड़े नेता भी रैली में शामिल होंगे. इसके अलावा जेजेपी नेता भी इस रैली में शामिल हो सकते हैं.
जोरों पर खारिया रैली की तैयारियां
रैली की तैयारियों का जायजा लेने के बाद रणजीत चौटाला ने मीडिया से बातचीत की. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि खारिया रैली सिरसा के इतिहास की अबतक की सबसे बड़ी रैली बनेगी. जिसमें हजारों कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जनता भी शामिल होगी. उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार हरियाणा आ रहे हैं, इसलिए भी ये रैली काफी खास है.
ये भी पढ़िए: नूंह पुलिस विभाग में आधा दर्जन अधिकारियों के तबादलें
'सिरसा को करोड़ों की सौगात देंगे मनोहर लाल'
रणजीत चौटाला ने कहा कि खारिया रैली में चौधरी देवीलाल और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बाद अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की रैली होगी. उन्होंने कहा कि रैली अपने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ेगी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सिरसा जिले को करोड़ो की सौगात देंगे.