सिरसा: सर्व कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल की सोमवार को बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला के साथ उनके निवास पर मुलाकात हुई। सिरसा में डीसी रेट पर कर्मचारियों को वेतन देने सहित अनेक मुद्दों को लेकर चर्चा की गई.
कर्मचारियों ने बिजली मंत्री से उनकी मांगे पूरी करने की मांग की। सर्व कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि हरियाणा में हर जिले में कर्मचारियों को डीसी रेट दिया जा रहा है लेकिन सिरसा में कर्मचारियों को डीसी रेट नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज उनके प्रतिनिधिमंडल ने बिजली मंत्री के समक्ष अपनी मांगे रखी है और बिजली मंत्री ने उनको उनकी मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया है।
उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द कर्मचारियों की मांगों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने साथ ही चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे जल्द पूरी नहीं की गई तो 28 मार्च को बिजली मंत्री सहित हरियाणा के अनेक मंत्रियों के आवासों का घेराव किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- 4 फीसदी की दर पर 'अन्नदाता' को मिल सकता है लोन! जानें कैसे बनेगा किसान क्रेडिट कार्ड?