सिरसा: देश में बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं, जो जानवरों से बेहद प्यार करते हैं. लेकिन फिर भी बेजुबान जानवरों के साथ बदसलूकी का मामले लगातार सामने आते रहते हैं. इंसान भूल जाता है कि ये बेजुबान उतना ही दर्द महसूस करते हैं जितना आप और हम करते हैं. बस फर्क इतना है कि हम इनकी भाषा समझ नहीं पाते हैं. जानवरों से बदसलूकी का ताजा मामला सिरसा से सामने आया है. जहां कुछ युवकों ने एक बिल्ली को मारने (Cat murder in sirsa) के बाद उसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म के स्टेटस में डाल दिया.
इसके बाद एनिमल एंड बर्डस वेलफेयर सोसाइटी की लिखित शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों को आज यानी बुधवार को जिला न्यायालय में पेश किया. जहां से आरोपियों को पुलिस हिरसत में भेज दिया गया है. सब्जी मंडी चौकी प्रभारी सत्यवान ने बताया कि उन्हें एनिमल एंड बर्ड्स वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान जसपाल सिंह की तरफ से लिखित शिकायत मिली थी कि कुछ लोगों ने एक बिल्ली को बेरहमी से मारने के बाद बिल्ली की वीडियो सोशल मीडिया पर उपलोड कर दिया.
ये भी पढ़ें- अजीब जानवर देखने के लिए नूंह के ढाढोला गांव में उमड़ी भीड़
इसके बाद पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. जिसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई. सिरसा सब्जी मंडी थाना पुलिस ने बुधवार सुबह तीन आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार किया. चौकी प्रभारी सत्यवान ने बताया कि आरोपी कबूतर पालन का काम करते हैं और बिल्ली उनके कई कबूतर खा गई थी. जिससे आरोपियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा था. जिस कारण से आरोपियों ने बिल्ली को पिंजरे में पकड़कर बेरहमी से मार दिया था. आरोपियों की पहचान खेड़ मोहल्ला निवासी हसन, ऋषि व सन्नी के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों को जिला न्यायालय में पेश किया. जहां से आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP