ETV Bharat / state

कांग्रेस ने कश्मीर में सूफी परंपरा का किया खात्मा- पीएम मोदी - अभय चौटाला के गढ़ में मोदी

आज सिरसा में पीएम मोदी ने जम्‍मू-कश्‍मीर और गुलाम कश्‍मीर को लेकर कांग्रेस सरकारों की नीतियों पर प्र‍हार किया.

कांग्रेस ने कश्मीर में सूफी परंपरा का किया खात्मा- पीएम मोदी
author img

By

Published : Oct 19, 2019, 2:35 PM IST

सिरसा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अभय चौटाला के गढ़ में हुंकार भरी. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. जम्‍मू-कश्‍मीर और गुलाम कश्‍मीर को लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस की हर नीतियों पर प्र‍हार किया. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस ने कश्‍मीर को तबाह कर दिया.

'सूफी परंपरा की सोच को दफना दिया गया'
सूफी परंपरा पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कश्मीर में सूफी परंपरा का खात्मा कर दिया गया. सूफी सोच को दफना दिया गया. पहले कुछ हिस्सा पाकिस्तान के हवाले कर दिया और सोते रहे. फिर सूफी परंपरा को मारकर के दफनाकर के कश्मीर की जड़ों को हिला दिया गया. कांग्रेस ने जम्मू और लद्दाख के साथ भेदभाव किया. कुछ परिवारों को बढ़ावा दिया गया. समाज को बिखराव की तरफ धकेल दिया गया फिर एक चाल चली गई और कश्मीर के चार लाख कश्मीरी पंडितों को कश्मीर छोड़ने के लिए मजबूर किया गया.

  • #WATCH PM says, "Delhi's sleeping govt, kept making the situation in Kashmir worse. A part of us was snatched away - PoK was formed. Some years after, Sufi tradition was finished...Leaders in Delhi thought that if they look after 1-2 families, Kashmir will be looked after..." pic.twitter.com/ALkBOroaSK

    — ANI (@ANI) October 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'बम-बंदूक के जोर पर दिल्ली को डराया गया'
पीएम मोदी ने कहा कि ये सब करने के बाद फिर बम बंदूक और पिस्तौल के जोर पर दिल्ली को डराया गया. दिल्ली में बैठे हुए लोग सब आंख मूंद कर बैठे रहे और कश्मीर तबाह होता चला गया. अलगाववादी तय करते थे कि सोमवार को क्या होगा, मंगलवार को क्या होगा, जनवरी में क्या होगा और फरवरी में क्या होगा. उन्‍होंने कहा कि देश के वीर जवान शहीद होते रहे, राष्‍ट्रीय ध्‍वज को जूतों के नीचे रौंदा जाता था और उसमें आग लगा दी जाती थी.

'दिल्ली की गद्दी के लिए कश्मीर को नहीं होने देंगे बर्बाद'
इस दौरान पीएम मोदी ने ये भी कहा कि कांग्रेस की गलत नीति और राजनीति ने कश्‍मीर को तबाह कर के रख दिया और अब दिल्‍ली की गद्दी के लिए कश्‍मीर को बर्बाद व तबाह नहीं किया जाएगा. अब वहां तारीख दुश्‍मन देशों में बैठे लोग तय नहीं कर सकते. अब कश्‍मीर की तकदीर भारत और कश्‍मीर के लोग तय करेंगे, दूसरे देश नहीं.

'70 सालों तक अलगाववाद को दिखाया रास्ता'
वहीं अनुच्‍छेद 370 की चर्चा पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि संविधान में बाबा साहब अंबेडकर ने जिसे टेंपरेरी कहा था. भाई मुझे बताइए टेंपरेरी कितने साल रहता है, दो महीने, चार महीने लेकिन 70 साल हो गया. 70 साल तक कश्मीर के लोगों को अलगाववाद की ओर जाने के लिए रास्ता दिखाया था. टेंपरेरी खत्म कर दिया है और जब आपने मुझे दोबारा पांच साल के लिए परमानेंट बना दिया तो मैं टेंपरेरी को क्यों रहने दूंगा.

'कांग्रेस के कल्चर ने हिंदुस्तान को पहुंचाया नुकसान'
मोदी ने कहा कि कश्‍मीर में आम लोगों के साथ अन्‍याय हुआ. कांग्रेस के कल्चर ने हिंदुस्तान को नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो रवैया हमारे पवित्र स्थानों के साथ रहा वैसा ही रवैया जम्मू कश्मीर के साथ भी रहा. सार्थक समाधान के लिए ईमानदार कोशिश ही नहीं की और 70 साल तक समस्याओं को उलझते रहे. कश्मीर में निर्दोष लोग मरते रहे और हरियाणा सहित दूसरे राज्यों के जवान वहां शहीद होते रहे. उन्‍होंने कहा कि 70 साल हो गए बाबा साहब अंबेडकर का संविधान वहां लागू नहीं हो पाया.

सिरसा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अभय चौटाला के गढ़ में हुंकार भरी. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. जम्‍मू-कश्‍मीर और गुलाम कश्‍मीर को लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस की हर नीतियों पर प्र‍हार किया. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस ने कश्‍मीर को तबाह कर दिया.

'सूफी परंपरा की सोच को दफना दिया गया'
सूफी परंपरा पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कश्मीर में सूफी परंपरा का खात्मा कर दिया गया. सूफी सोच को दफना दिया गया. पहले कुछ हिस्सा पाकिस्तान के हवाले कर दिया और सोते रहे. फिर सूफी परंपरा को मारकर के दफनाकर के कश्मीर की जड़ों को हिला दिया गया. कांग्रेस ने जम्मू और लद्दाख के साथ भेदभाव किया. कुछ परिवारों को बढ़ावा दिया गया. समाज को बिखराव की तरफ धकेल दिया गया फिर एक चाल चली गई और कश्मीर के चार लाख कश्मीरी पंडितों को कश्मीर छोड़ने के लिए मजबूर किया गया.

  • #WATCH PM says, "Delhi's sleeping govt, kept making the situation in Kashmir worse. A part of us was snatched away - PoK was formed. Some years after, Sufi tradition was finished...Leaders in Delhi thought that if they look after 1-2 families, Kashmir will be looked after..." pic.twitter.com/ALkBOroaSK

    — ANI (@ANI) October 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'बम-बंदूक के जोर पर दिल्ली को डराया गया'
पीएम मोदी ने कहा कि ये सब करने के बाद फिर बम बंदूक और पिस्तौल के जोर पर दिल्ली को डराया गया. दिल्ली में बैठे हुए लोग सब आंख मूंद कर बैठे रहे और कश्मीर तबाह होता चला गया. अलगाववादी तय करते थे कि सोमवार को क्या होगा, मंगलवार को क्या होगा, जनवरी में क्या होगा और फरवरी में क्या होगा. उन्‍होंने कहा कि देश के वीर जवान शहीद होते रहे, राष्‍ट्रीय ध्‍वज को जूतों के नीचे रौंदा जाता था और उसमें आग लगा दी जाती थी.

'दिल्ली की गद्दी के लिए कश्मीर को नहीं होने देंगे बर्बाद'
इस दौरान पीएम मोदी ने ये भी कहा कि कांग्रेस की गलत नीति और राजनीति ने कश्‍मीर को तबाह कर के रख दिया और अब दिल्‍ली की गद्दी के लिए कश्‍मीर को बर्बाद व तबाह नहीं किया जाएगा. अब वहां तारीख दुश्‍मन देशों में बैठे लोग तय नहीं कर सकते. अब कश्‍मीर की तकदीर भारत और कश्‍मीर के लोग तय करेंगे, दूसरे देश नहीं.

'70 सालों तक अलगाववाद को दिखाया रास्ता'
वहीं अनुच्‍छेद 370 की चर्चा पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि संविधान में बाबा साहब अंबेडकर ने जिसे टेंपरेरी कहा था. भाई मुझे बताइए टेंपरेरी कितने साल रहता है, दो महीने, चार महीने लेकिन 70 साल हो गया. 70 साल तक कश्मीर के लोगों को अलगाववाद की ओर जाने के लिए रास्ता दिखाया था. टेंपरेरी खत्म कर दिया है और जब आपने मुझे दोबारा पांच साल के लिए परमानेंट बना दिया तो मैं टेंपरेरी को क्यों रहने दूंगा.

'कांग्रेस के कल्चर ने हिंदुस्तान को पहुंचाया नुकसान'
मोदी ने कहा कि कश्‍मीर में आम लोगों के साथ अन्‍याय हुआ. कांग्रेस के कल्चर ने हिंदुस्तान को नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो रवैया हमारे पवित्र स्थानों के साथ रहा वैसा ही रवैया जम्मू कश्मीर के साथ भी रहा. सार्थक समाधान के लिए ईमानदार कोशिश ही नहीं की और 70 साल तक समस्याओं को उलझते रहे. कश्मीर में निर्दोष लोग मरते रहे और हरियाणा सहित दूसरे राज्यों के जवान वहां शहीद होते रहे. उन्‍होंने कहा कि 70 साल हो गए बाबा साहब अंबेडकर का संविधान वहां लागू नहीं हो पाया.

Intro:Body:

DUMMY


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.