सिरसा: NIA ने एक बार फिर से सिरसा जिला में दबिश दी है. मंगलवार को NIA की टीम ने दो जगहों पर दबिश दी. गांव तख्तमल और गांव चौटाला के दो लोगों के घरों में जाकर जांच की. दोनों ही जगहों पर उनके घर के बाहर नोटिस भी चस्पा किया गया है. दोनों ही लोगों के गैंगस्टर के साथ ताल्लुकात होने की आशंका है. बता दें कि गांव तख्तमल के पूर्व सरपंच जग्गा सिंह और गांव चौटाला के छोटू भाट के घर के बाहर नोटिस चस्पा किया गया है. दोनों ही लोगों की अवैध प्रॉपर्टी को अटैच करने की कार्रवाई भी की गई है.
फिलहाल जग्गा सिंह पर कई महीनें पहले कालांवाली में डबल मर्डर केस का आरोप भी है. जग्गा सिंह फिलहाल सिरसा की जिला जेल में बंद है और छोटू भाट पर भी कई संगीन आरोप है. काफी समय तक छोटू भाट भी सिरसा की जिला जेल में बंद था और इस समय जमानत पर बाहर आया हुआ है. इससे पहले भी 21 फरवरी को दोनों ही लोगों के घरों में NIA ने दबिश दी थी. जिसमें NIA को काफी मात्रा में अवैध हथियार और कुछ अन्य सामान बरामद हुआ था.
ये भी पढ़ें: पहलवानी का रौब और खूबसूरत हुस्न, सोशल मीडिया की स्टार हैं गिरफ्तार पहलवान नैना कैनवाल
आपको बदा दें कि, आज NIA की टीम ने दो जगहों पर दबिश दी. गांव तख्तमल और गांव चौटाला के दो लोगों के घरों में जाकर जांच की. दोनों ही जगहों पर उनके घर के बाहर नोटिस भी चस्पा गया है. दोनों ही लोगों के गैंगस्टर के साथ ताल्लुकात होने की आशंका है. बता दें कि गांव तख्तमल के पूर्व सरपंच जग्गा सिंह और गांव चौटाला के छोटू भाट के घर के बाहर नोटिस चस्पा किया गया है. दोनों ही लोगों की अवैध प्रॉपर्टी को अटैच करने की कार्रवाई भी की गई है. फिलहाल जग्गा सिंह पर कई महीने पहले कालांवाली में डबल मर्डर केस का आरोप भी है.
क्या कहते हैं डीएसपी?: सिरसा पुलिस के डीएसपी कुलदीप बेनीवाल ने बताया कि एनआईए टीम ने सिरसा जिले में दो अलग अलग जगहों पर कार्रवाई की है. जग्गा तख्तमल और छोटू भाट की सम्पत्ति पर एनआईए ने नोटिस चस्पा किया है. सिरसा पुलिस के डीएसपी कुलदीप बेनीवाल ने कहा कि जग्गा तख्तमल और छोटू भाट के घर छापेमारी की है. इनके खिलाफ एनआईए ने गैर कानूनी एक्टिविटी के तहत एनआईए ने मामला दर्ज किया है.
इस मामले में छोटू भाट की गिरफ्तार हो चुकी है जबकि जग्गा की गिरफ्तारी की प्रीक्रिया चल रही है. इस सबंध में एनआईए टीम ने जग्गा तख्तमल के घर के बाहर नोटिस चस्पा करके उसकी सम्पत्ति अटैच कर दी है. छोटू भाट की सम्पत्ति को भी अटैच कर दिया है. जब तक ये केस चलता रहेगा तब तक न इस सम्पत्ति को बेच सकते हैं न किसी को लीज पर दे सकते हैं. एनआईए टीम आज इन्हीं दोनों कार्रवाई के लिए सिरसा में आयी थी.
ये भी पढ़ें: परिवार पहचान पत्र की त्रुटि ठीक करके कैसे बनवाएं बीपीएल कार्ड, यहां लीजिए पूरी जानकारी