सिरसा: जिले में एक नवजात बच्ची को झाड़ियों में फेंकने का मामला सामने आया है. नवजात बच्ची का स्वास्थ्य विभाग द्वारा उच्च उपचार किया जा रहा है. मामला सिरसा के मंगाला रोड का है. जब दो दिन पहले पुलिस को झाड़ियों में नवजात बच्ची रोती हुई मिली, जिसे उन्होंने सिरसा के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया.
नवजात बच्ची का आईसीयू में इलाज चल रहा है. बच्ची की हालत स्थिर बताई जा रही है. नागरिक अस्पताल के सीएमओ डॉ. सुरेन्द्र नैन ने बताया कि पुलिस द्वारा बच्ची को नागरिक अस्पताल लाया गया था. बच्ची को इंफेक्शन था. इसके लिए उसे शिशु आईसीयू में रखा गया था.
ये भी जानें-रेड जोन फरीदाबाद बना डेंजर जोन! 95 पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या
उन्होंने बताया कि बच्ची की हालात स्थिर बनी हुई है. इस बारे में बाल कल्याण समिति को अवगत करवा दिया गया है. बच्ची एक-दो दिन में स्वस्थ हो जाएगी. इसके बाद उसे समिति को सौंप दिया जाएगा. गौरतलब है कि इस नवजात बच्ची को अज्ञात महिला झाड़ियों में छोड़ गई थी.
सदर थाना पुलिस को गश्त के दौरान बच्ची के रोने की आवाज सुनाई थी. इसके बाद पुलिस ने बच्ची को ढूंढा. बच्ची की हालत खराब थी. जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया था.