सिरसा: ट्रेड यूनियनों की बुलाई देशव्यापी हड़ताल का असर हरियाणा के कई जिलों में देखने को मिल रहा है. अगर बात सिरसा की करें तो सिरसा में भी रोडवेज का चक्का जाम देखने को मिला. सिरसा के रोडवेज डिपो में बस सेवाएं पूरी तरह से ठप पड़ी रही.
सिरसा में दिखा हड़ताल का असर
सिरसा बस स्टैंड पर एक भी बस खड़ी नहीं देखी, वहीं जीएम ने बताया कि अबतक 12 बसें लॉन्ग रूट पर चलाई गई हैं, जबकि कई बसें दूसरे जिलों से भी सिरसा आ रही है. लोकल रूट के ड्राइवर हड़ताल पर हैं. जिसकी वजह से बसें ग्रामीण क्षेत्रों में ही रोक ली गई हैं. वहीं सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल भारी संख्या में तैनात किया गया है, जो रोडवेज की बसों को सिरसा डिपो से निकालने का काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़िए: भारत बंद आज, तड़के तीन बजे से भिवानी पुलिस ने संभाला मोर्चा
वहीं रोडवेज कर्मचारियों ने बताया कि वो देशव्यापी हड़ताल का पूरा समर्थन कर रहे हैं. सिरसा ही नहीं बल्कि दूसरे जिलों में भी बसें नहीं चलने दी जा रही हैं. बता दें कि किलोमीटर स्कीम का विरोध कर रहे हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी आज देशव्यापी हड़ताल का समर्थन कर रहे हैं. इसके अलावा हरियाणा प्रदेश के सभी विभाग के 1.50 लाख कर्मचारी हड़ताल पर हैं.