सिरसा: किसानों के दिल्ली कूच को लेकर सिरसा की पंजाब से लगती सीमाएं सील कर दी गई हैं. सिरसा से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मोसाइबवाला बॉर्डर को पत्थर और बैरिकेटिंग कर सील कर दिया गया है.
हालांकि वाहनों की आवाजाही जारी है, लेकिन वाहनों को इससे पहले कड़ी चेकिंग से होकर गुजरना पड़ रहा है. चेकिंग के बाद ही वाहनों को जाने दिया जा रहा है. वहीं पंजाब से किसानों के जत्थे को सिरसा के रास्ते दिल्ली नहीं जाने देने को लेकर सिरसा बॉर्डर पर भारी पुलिस बल की भी तैनाती की गई है.
डीएसपी जगदीश चंद्र ने बताया कि कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए बॉर्डर पर ये तैनाती की गई है. पुलिस बल की एक यूनिट इस बॉर्डर पर तैनात है. तकरीबन 2 दिन ये बॉर्डर ऐसे ही सील रहेगा. हालांकि वाहनों की आवाजाही होगी, लेकिन उनकी जांच के बाद ही जाने दिया जाएगा. ताकि व्यवस्था बनी रहे.
उन्होंने बताया कि जिला पुलिस ने पंजाब से आने वाले रास्तों पर नाकाबंदी का फैसला लिया है. प्रत्येक नाके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहेगा और लगभग 2 दिन ऐसे ही बॉर्डर सील रहेगा.
ये भी पढ़ें: किसानों के दिल्ली कूच के बीच सामान्य है फतेहाबाद-पंजाब बॉर्डर के हालात