सिरसा: हरियाणा में इस बार दिवाली पर लोगों के घरों में गाय के गोबर से बने दीये जगमगाएंगे. जी हां, स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए श्री श्याम गौरक्षा दल मैमोरियल ट्रस्ट गौवंश के गोबर से दीये व बना रहे हैं. राष्ट्रीय कामधेनू आयोग के दिशा-निर्देशानुसार ये काम किया जा रहा है.
ट्रस्ट के प्रधान कमल सोनी ने बताया कि दीये में मुलतानी मिट्टी और गवारगम का भी इस्तेमाल किया गया है. एक दीये में 1.80 रु से लेकर 1.95 रुपये तक लागत आ रही है, और अब तक 2400 दिए तैयार किये गए हैं. सिर्फ दीये ही नहीं गोमूत्र और गोबर से और भी उत्पाद बनाने का कार्य प्रगति पर है.
आयोग ने ये जो दीये बनाने का निर्देश दिया है इससे लोग गाये के गोबर व गायों के प्रति जागरूक भी होंगे. इस कार्य से जहां गौशाला की आर्थिक स्थिति में आप सभी के सहयोग से लाभ होगा, वहीं गोमाता के गोबर से तैयार उत्पादों से स्वदेशी को बढ़ावा मिलेगा. ये प्रोडेक्ट लोगों को ना वेवल सस्ते दाम पर मिलेंगे बल्कि मेहनती लोगों को रोजगार भी मिलेगा और लोगों में गौसेवा का संदेश भी जाएगा.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री ने दी व्यापारियों को राहत, दिवाली पर 2 घंटे पटाखे चला सकते हैं लोग