सिरसा: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा शनिवार को सिरसा पहुंची. उन्होंने सिरसा के कांग्रेस भवन में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कार्यकताओं से संगठन को मजबूती के लिए कार्य करने का आह्वान किया. उन्होंने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की नीतियों पर हमला बोला.
सीआईडी विवाद पर बोलीं सैलजा
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के बीच चल रहे सीआईडी विवाद पर तंज कसते हुए कहा कि ये अपने आप को संगठित पार्टी कहते थे लेकिन आज इस विवाद से पता चल रहा है ये कितने संगठित है.
केंद्र के बड़े नेता भी इस विवाद पर ध्यान नहीं दे रहे. उन्होंने कहा सीआईडी विवाद इसलिए सुर्खियां बटोर रही हैं क्योंकि ये मुद्दा सिर्फ और सिर्फ जनता का ध्यान जरूरी मुद्दों से हटाने का प्रयास है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव कांग्रेस पूरी तरह मेहनत कर रही है. जनता जिसे चाहेगी दिल्ली उसकी होगी. उन्होंने कहा हरियाणा वाले उनका हर सम्भव समर्थन करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को संगठनात्मक तौर पर मजबूत करने का काम कर रहे हैं इसी कड़ी में लगातार कार्यकर्ताओं से बैठक कर रहे है.
ये भी पढ़ें- न पिता की मौत ने रोका, न चोट से हौसले टूटे, ये है पहलवान विनेश फोगाट के संघर्ष की कहानी