सिरसाः प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. जननायक जनता पार्टी ने पंचायत चुनावों में 50 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण (JJP on haryana panchayat election) देने का ऐलान किया है. ये घोषणा जजपा संयोजक अजय चौटाला ने सिरसा में आयोजित महिला सेल के राज्य स्तरीय सम्मेलन में की. चौटाला ने कहा कि बूथ योद्धा की तरह बूथ सखी भी नियुक्त की जाऐंगी जिससे पार्टी को मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनावों को लेकर जजपा के नेता हर जिले का दौरा कर रहे हैं और चुनाव सिम्बल पर लड़ने को लेकर भी फीडबैक ली जा रही है.
अजय चौटाला ने कहा कि उनकी गठबंधन की साथी भाजपा सिम्बल पर (Ajay chautala on haryana panchayat election) चुनाव लडे़गी या नहीं इसके बाद ही जजपा कोई फैसला लेगी. उन्होंने कहा की अभी चुनाव का ऐलान नहीं हुआ है, चुनाव की घोषणा के बाद दोनों दल के नेता बैठ कर तय करेंगे की चुनाव कैसे लड़ना है. बैठक में पहुंचे हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जजपा को (haryana deputy cm on panchayat election) मजबूत बनाने में महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान है. इसलिए पार्टी पंचायत चुनावों में 50 प्रतिशत महिलाओं को उतारेगी. बाढड़ा से विधायक नैना चौटाला ने महिलाओं को संंबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं राजनीति में आयें और समाज के विकास में योगदान दें.
नैना ने कहा कि हरियाणा पंचायत चुनावों (haryana panchayat election 2022) में महिलाओं को आरक्षण देने का फैसला महिलाओं की राजनीतिक सक्रियता बढ़ाने में मददगार साबित होगा. जजपा प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने कहा कि पार्टी में महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है जो अच्छे संकेत हैं. उन्होंने कहा की पंचायत चुनावों में महिलाओं को आरक्षण देने का फैसला पार्टी को मजबूत बनाने में मील का पत्थर साबित होगा. सम्मेलन में महिला सेल की प्रदेश अध्यक्ष शिला भ्यान सहित प्रदेश भर से जजपा की महिला विंग की पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंची थी.